- यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एनसी हॉस्टलर्स के साथ पीएसी जवानों को ठहराया

- पीएसी जवान हॉस्टलर्स के टॉयलेट, बाथरूम व रूम में कर रहे हैं कब्जा

GORAKHPUR: यूनिवर्सिटी प्रशासन हॉस्टलर्स से 28 हजार रुपए शुल्क वसूलकर पीएसी के जवानों को ऐश करा रही है। वहीं एनसी हॉस्टलर्स के बीच सौ से ज्यादा पीएसी जवानों को ठहराकर दहशत का माहौल बना दिया है। हास्टलर्स द्वारा बार-बार कम्प्लेन करने पर नवागत चीफ प्राक्टर ने एसएसपी को पत्र लिखकर पीएसी को हटाने की बात कही है।

टॉयलेट, बाथरूम भी करते यूज

बता दें, डीडीयूजीयू के साइंस म्यूजियम को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस छावनी बना रखा है। करोड़ों की लागत से बने इस बिल्डिंग में जहां पुलिस ने डेरा डाल रखा है। वहीं आर्टिकल-370 के हटने के बाद लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने के बाद पीएसी जवान को ठहरा दिया गया। हालत यह है कि जिन हॉस्टलर्स ने मेस का शुल्क जमा किया है उन्हें सुविधा मिलने के बजाय उनके टॉयलेट व बाथरूम समेत मेस के हॉल में पूरी तरह से पीएसी जवानों का कब्जा है। एनसी हॉस्टलर्स की समस्या से वार्डेन प्रो। अजय शुक्ला ने वीसी प्रो। वीके सिंह को भी अवगत कराया था। उसके बाद भी इस मामले पर यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से कोई ठोस पहल नहीं की गई है।

वर्जन

एनसी हास्टल में ठहरे पीएसी जवानों को खाली कराने के लिए एसएसपी को पत्र लिखा गया है। बहुत जल्द खाली करा दिया जाएगा।

प्रो। प्रदीप कुमार यादव, चीफ प्रॉक्टर, डीडीयूजीयू

Posted By: Inextlive