केरल के पद़मनाभ स्वा मी मंदिर का आखिरी तहखाना अभी खुलना बाकी है लेकिन उससे पहले ही वह दुनिया का सबसे अमीर मंदिर बन गया है.

सुप्रीम कोर्ट के अादेश के बाद खोले गए पांच तहखानों में से अभी तक एक लाख करोड रुपए से अधिक की संपत्ति िमली है। जिसमें सोने-चांदी के सिक्कें और हीरे के आभूषण व प्रतिमाएं शामिल हैं।

छठा तहखाना खोलने पहुंची टीम को दरवाजे के बाद लोहे की दीवार मिली है। उसे कैसे खोला जाना है इस बारे में विशेषज्ञों से राय ली जा रही है। मंदिर के अधिकारियों के मुताबिक उस तहखाने को आखिरी बार 136 साल पहले खोला गया था।

सोलहवीं शताब्दीे में बने इस मंदिर का कामकाज एक ट्रस्टं देखती है िजसका संचालन ञावणकोर राजपरिवार करता है। खजाना मिलने के बाद से मंदिर परिसर के चारों ओर सुरक्षा व्यगवस्थां कडी कर दी गई है। केरल के सीएम ओमन चांडी ने कहा है कि राज्ये मंदिर की संपत्ति का अधिग्रहण नहीं करेगा और वह ट्रस्टर के पास ही रहेगी।

सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर के तहखाने खोलने और संपत्ति के आंकलन का आदेश दिया था। उसने हाईकोर्ट के स्थाऔनीय एक्टिीविस्टा टीपी सुंदरराजन की याचिका पर दिए गए आदेश को बरकरार रखते हुए यह फैसला सुनाया था। यािचका में ट्रस्ट  पर मंदिर का कामकाज ठीक ढंग से संचालित न करने का आरोप लगाया गया था।

Posted By: Inextlive