RANCHI:भगवान शंकर के जयकारे के साथ सावन की दूसरी सोमवारी के लिए श्रद्धालु सोमवार को पूजा-अर्चना करेंगे। इस मौके पर कई लोग स्वर्णरेखा नदी से रविवार देर रात को ही जल उठाकर पैदल पहाड़ी मंदिर तक पहुंचे। बड़ी संख्या में लोग देवघर के लिए भी निकले। रांची रेलवे स्टेशन से लेकर, बस स्टैंड और प्राइवेट गाडि़यों में लोग गेरुआ वस्त्र पहने देवघर की ओर निकले। सोमवार की पूजा विशेष पूजा अर्चना के लिए सिटी के तमाम शिवालयों में तैयारी कर ली गई है। मंदिरों को सजाया संवारा गया है। यहां भोले बाबा को समर्पित भक्ति गीत बज रहे हैं। हर तरफ उत्साह का ही माहौल है। सावन की दूसरी सोमवारी को देखते हुए पहाड़ी मंदिर में विशेष पूजा, श्रृंगार और आरती के साथ अहले सुबह से ही भगवान शिव को जल अर्पण करना शुरू हो जाएगा। सोमवार को पहाड़ी मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे। शाम के विशेष श्रृंगार के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ेगी, इसके लिए सुरक्षा की भी खास व्यवस्था की गई है। इस मौके पर जिला प्रशासन ने भी तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं।

भीड़भाड़ वाले इलाके में फोर्स बढ़ी

भीड़भाड़ वाले इलाकों को ध्यान में रखते हुए फोर्स बढ़ा दी गयी है। रविवार रात 9 बजे से ही शहरी क्षेत्र के सभी डीएसपी लगातार गश्त पर थे। पुलिस ने पहाड़ी मंदिर जाने वाले तमाम रास्तों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है साथ ही कांवरियों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की तकलीफ न हो, इसका विशेष इंतजाम किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive