7664

लोगों ने लगातार मिलकर तैयार की पेंटिंग

08

घंटे तक कैनवास पर हाथों से पेंटिंग बनाकर बनाया गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकार्ड

20

लाख स्क्वॉयर फिट दीवारों पर कुंभ मेले के दौरान पेंट माई सिटी अभियान में हुई पेंटिंग

4675

लोगों द्वारा अभी तक सिओल में बनाया गया था रिकार्ड

200

से अधिक साइट पर आर्टिस्टों ने सिटी में की थी पेंटिंग

05

एजेंसी ने गर्वनमेंट के साथ इन पैनल होकर पेंट माई सिटी के अन्तर्गत किया वर्क

1000

से अधिक आर्टिस्टों ने पेंट माई सिटी अभियान को किया पूरा

04

महीनों तक लगातार आर्टिस्टों ने दीवारों, ओवरब्रिज आदि पर की पेंटिंग

-------

शहर की खूबसूरती के लिए चला था पेंट माई सिटी अभियान, रोक के बाद भी दीवारों पर लगे पोस्टर

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए सरकार के साथ ही प्रशासन ने भी अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी। यही कारण था कि शहर को खूबसूरत बनाने के लिए जहां चौराहों को सजाया गया था, वहीं पेंट माई सिटी अभियान चलाकर सार्वजनिक व सरकारी भवनों पर विशेष तरह की खूबसूरत पेंटिंग करायी गई थी। अब शहर के ही कुछ लोग इस खूबसूरती पर पलीता लगाने लगे हैं। जबकि अभी कुंभ का आखिरी स्नान सोमवार को होना है। इसके लिए लाखों की संख्या में लोगों के आने का सिलसिला जारी है।

दीवारों पर लगने लगे पोस्टर

पेंट माई सिटी अभियान के अन्तर्गत शहर की जिन दीवारों को पेंट करके बेहतरीन चित्रकारी उकेरी गई थी। उस पर पोस्टर लगने अभी से शुरू हो गए। कोठापार्चा एरिया में स्थित डाट पुल के नीचे की दीवार पर अभी से पोस्टर नजर आने लगे हैं।

कार्रवाई का था आदेश

पेंट माई सिटी अभियान की शुरुआत में ही कमिश्नर डॉ। आशीष गोयल ने आदेश जारी किया था कि अगर किसी भी स्थिति में दीवारों पर गंदगी या पोस्टर लगाए जाते हैं तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसमें जुर्माना वसूलने के साथ ही दूसरी कार्रवाई की बात कही गई थी।

इस तरह की गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पहले भी एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है।

अशोक कुमार कनौजिया, एडीएम सिटी

Posted By: Inextlive