आगरा। मेहताब बाग में गुरुवार को भारत सहित दुनियाभर के पेंटर्स ने ताज की पेंटिंग बनाई। इंटरनेशनल वाटरकलर सोसायटी द्वारा फ‌र्स्ट ओलंपिआर्ट का आयोजन किया गया। इसमें 17 देशों के 70 पेंटर्स ने पेंटिंग बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इसका शुभारंभ ज्वॉइंट सेक्रेटरी अमृत अभिजात ने किया। ताज के साये में पेंटिग करते टाइम ये कलाकार काफी उत्साहित दिखे। इंटरनेशनल वाटर कलर सोसायटी इंडिया की वाइस प्रेसीडेंट मेघा कपूर ने बताया कि पेंटर्स के लिए बेहद खूबसूरत इमारत ताजमहल की पेंटिंग बनाना किसी गिफ्ट से कम नहीं है। सोसायटी के सभी मेंबर्स यहां पर पेंटिंग कर काफी खुश हैं। हमारी सोसायटी दुनिया की सबसे बड़ी वाटरकलर सोसायटी है। जो भी पेंटिंग्स बनाई जा रही हैं उनकी एग्जीबिशन लगाई जाएगी। मेहताब बाग में पेंटिंग करने के बाद वाटरकलर सोसायटी का ये दल बटेश्वर रवाना हो गया। बटेश्वर के सुंदर घाटों की पेंटिग बनाई। इसके बाद पेंटर्स का ये दल चंबल सफारी के लिए रवाना हो गया।

Posted By: Inextlive