-अनुश्रुति स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

-जल संरक्षण और जल का सदुपयोग का दिया मैसेज

ROORKEE (JNN) : रोटरी क्लब के तत्वाधान में आईआईटी कैंपस के अनुश्रुति स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने अपनी कल्पना शक्ति के आधार पर एक से बढ़कर एक पेंटिंग्स बनाई।

बच्चों ने बनाई खूबसूरत पेंटिंग

अनुश्रुति स्कूल में वेडनसडे को आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय ग्रामीण स्वच्छता और जल संरक्षण एवं जल का सदुपयोग रखा गया था। इसमें स्कूल के कक्षा छह से बारह तक के स्टूडेंट्स ने भाग लिया। रोटरी क्लब के सचिव सुधीर अग्रवाल के अनुसार स्वच्छता और जल संरक्षण दो अहम विषय हैं, इसलिए बच्चों को इन विषयों पर पेंटिंग्स बनाने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि अपनी कल्पना शक्ति के अनुसार बच्चों ने काफी खूबसूरत रंगों का इस्तेमाल करके पेंटिंग्स बनाई। उनके अनुसार प्रतियोगिता में विजेता आने वाले विद्यार्थियों को फ्0 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर डा। संगीता सिंह, डा। मधु राधा सक्सेना के अलावा स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

फोटो-8,

Posted By: Inextlive