पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे नए विवाद को लेकर पाकिस्तानी सरकार और वहां की सेना के बीच अगले हफ्ते बैठक होगी। उसमें पाकिस्तानी राजदूत उबलते भारत की स्थिति के बारे में बताएंगे।

इस्लामाबाद (पीटीआई)। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बढ़े तनाव पर चर्चा करने के लिए पाकिस्तानी सरकार और वहां के सेनाध्यक्ष के बीच एक बैठक होगी। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, इस बैठक में पाकिस्तानी दूत भारत की मौजूदा स्थिति के बारे में सरकार और सैन्य नेतृत्व को जानकारी देंगे। पाकिस्तान में राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति पर सर्वोच्च निर्णय लेने वाली उच्च स्तरीय राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की यह बैठक इसी सप्ताह होने की संभावना है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री इमरान खान करेंगे और उसमें प्रमुख संघीय मंत्रियों के साथ-साथ कुछ अधिकारी भी शामिल होंगे।

पीएम मोदी ने फिर पाक को धमकाया

सूत्रों का कहना है कि इस उच्च स्तरीय बैठक में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत में उत्पन्न हुई स्थिति की समीक्षा की जाएगी। बता दें कि सोमवार को, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को एक बार फिर धमकाते हुए कहा कि अब बातचीत का समय खत्म हो गया है, हमारा देश पुलवामा हमले के अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। गौरतलब है कि 14 फरवरी को पाकिस्तान समर्थित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला कर दिया, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 41 जवान शहीद हो गए।

पुलवामा टेरर अटैक : जम्मू-कश्मीर में इन 5 अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा छिनी

पुलवामा टेरर अटैक : शहीद पंकज त्रिपाठी के घर पहुंचे सीएम योगी बोले, आतंकियों की उलटी गिनती शुरू

Posted By: Mukul Kumar