जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को लेकर भारत से बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान ने भारतीय फ्लाइटों के लिए अपने तीन हवाई मार्गों को बंद कर दिया है। बता दें कि पिछली बार पाकिस्तान को अपने एयर स्पेस बंद करने से लगभग 850 करोड़ का नुकसान हुआ था


इस्लामाबाद (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को लेकर भारत से बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान ने भारतीय फ्लाइटों के लिए अपने नौ में से तीन हवाई मार्गों को बंद कर दिया है। पाकिस्तान ने इस साल दूसरी बार इस तरह का कदम उठाया है। इस निर्णय से यूरोप, अमेरिका और मिडिल ईस्ट जाने वाली भारत के 'एयर इंडिया' की फ्लाइटें खास तौर पर प्रभावित होंगी, इससे लगभग 50 फ्लाइटों का अराइवल टाइम 10-15 मिनट बढ़ जायेगा। एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, 'पाकिस्तान के प्रमुख मार्ग जो हम अपनी लंबी उड़ानों के लिए उपयोग करते हैं, वह अभी भी खुले हैं और इसलिए फिलहाल इसका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा है लेकिन हमें जानकारी मिली है कि बाकी हवाई मार्ग भी बंद हो जाएंगे।'नागरिक विमानों की आवाजाही के लिए खुला पाकिस्तानी एयरस्पेस, भारतीय एयरलाइंस भी भर पाएंगी उड़ान
सभी रास्तों को बंद करने से समय पर पड़ेगा फर्क


अधिकारी ने कहा कि अगर पाकिस्तान अपने सभी एयर स्पेस को बंद कर देगा तो उन्हें उड़ान के लिए लंबा रास्ता लेना होगा, जिससे अराइवल टाइम 2-3 घंटा तक बढ़ जायेगा। बता दें कि फरवरी में भारतीय वायु सेना द्वारा बालाकोट में हमला किये जाने के बाद पाकिस्तान ने अपने सभी हवाई मार्गों को बंद कर दिया था, जिससे एयर इंडिया को करीब 430 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इस बार जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को लेकर पाकिस्तान ने इस तरह का कदम उठाया है। इसके अलावा बुधवार को पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक और व्यापार संबंधों को भी खत्म करने का ऐलान कर दिया। उसने भारत को पाकिस्तान से अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाने के लिए भी कहा है। बता दें कि हवाई मार्गों को बंद करने से पाकिस्तान को इस बार भी बड़ा नुकसान होगा। दरअसल, पिछली बार पाकिस्तान को अपने एयर स्पेस बंद करने से लगभग 850 करोड़ का नुकसान हुआ था।

Posted By: Mukul Kumar