पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ मुसीबतों में घिरते जा रहे हैं। उनके खिलाफ कल शनिवार को पाकिस्तान की एक अदालत ने हत्या के एक मामले में गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया। जिससे पाकिस्‍तान के पूर्व राष्‍ट्रपति काफी तनाव में आ गए हैं।

कई लोगों की जान गई
जानकारी के मुताबिक कल पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ अचानक से सकते में आ गए है। उनके चेहरे पर तनाव साफ देखा जा रहा है। परवेज मुशर्रफ के खिलाफ कल पाकिस्तान की एक अदालत के सत्र न्यायाधीश ने गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। यह गैरजमानती वारंट लाल मस्िजद मामले में है। 72 वर्षीय पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ यह मामला साल 2007 का है। इस दौरान 16 मार्च को एक तीन दिवसीय सैन्य घेराबंदी में छात्रों और सैन्यकर्मियों सहित कई लोगों की जान गई थी। जिसमें इन मृतकों में मुस्लिम धर्मगुरु अब्दुल रशीद गाजी की भी हत्या हो गई थी। जिसमें उस समय अदालत ने इन्हें पेश होने का निर्देश दिया था।

एक बार भी नहीं पेश हुए

इस दौरान मुशर्रफ ने पेशी से स्थाई छूट की मांग की थी, लेकिन अदालत ने उस याचिका को भी खारिज कर दिया। ऐसे में अब मुशर्रफ के पास सिर्फ अदालत में पेश होने का ही रास्ता था, लेकिन वह एक बार भी इस मामले में अदालत पेशी में नहीं गए थे। बताते चलें कि  मुस्लिम धर्मगुरु अब्दुल रशीद गाजी के परिवार ने तीन साल पहले 2013 में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उनके परिजनों का कहना था कि गाजी की मौत के लिए राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ही जिम्मेदार है। जिससे उन्हें सजा मिलनी बेहद जरूरी है।

inextlive from Bollywood News Desk

 

 

Posted By: Shweta Mishra