क्रिकेट वर्ल्‍डकप के इतिहास पर नजर डालें तो सामने आती हैं कई गौर करने वाली बातें. जैसे 1992 का क्रिकेट वर्ल्‍डकप भी ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड में खेला गया था. उस समय चैंपियन बनी थी पाकिस्‍तान टीम. ठीक उसी तर्ज पर पाक टीम एक बार फ‍िर जुट गई है वर्ल्‍डकप जीतने के लिये मेहनत करने में. इसी के साथ पाक क्रिकेट टीम के वर्ल्‍ड कप के लिये ऑस्‍ट्रेलिया रवाना होने से पहले पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड PCB यह चाहता है कि टीम इमरान खान से मिले. गौरतलब है कि इमरान खान की ही कप्‍तानी में पाकिस्‍तान ने 1992 में वर्ल्‍डकप ट्रॉफी जीती थी.

इमरान खान की टीम थी वर्ल्ड चैम्पियन
पुराने प्रदर्शन को याद करें तो भारत वर्ल्डकप में पाकिस्तान से कभी हारा नहीं है. बीते करीब एक महीने से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में ही है. भारत के इस कदम का फायदा भी इंडियन टीम को मिलने की उम्मीद है. 1992 में पाकिस्तान की टीम भी वर्ल्डकप के एक महीने पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में जाकर रुकी थी. बताया जाता है कि इमरान खान की टीम एक भी अभ्यास मैच जीत नहीं सकी, लेकिन आखिरकार वर्ल्ड चैम्पियन बनने में कामयाब रही.
'इमरान खान दे सकते हैं सही सलाह'
पाक क्रिकेट बोर्ड के अनुसार टीम को इमरान खान ही सही सलाह दे सकते हैं. इतना ही नहीं उनकी बातों से टीम का मनोबल भी बढ़ सकता है. बताया जा रहा है कि राजनीति में आने के बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर इमरान खान की बातों को खासी अहमियत दी जाती है. शनिवार को पाक टीम प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिलने जायेगी. उसके बाद ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि टीम इमरान खान से भी मिलने जा सकती है. बताया जा रहा है कि 1992 वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे पूर्व पाक क्रिकेटर जावेद मियांदाद इस बात को लेकर काफी खुश हैं कि वर्ल्डकप की शुरुआत में ही दो परंपरागत प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे से एक बार फिर टकराने जा रहे हैं. बताते चलें कि 14 फरवरी से आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप शुरू होने जा  रहा है. इसके बाद वर्ल्ड कप मुकाबले में 15 फरवरी को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. जानकारी है कि एडिलेड में होने वाले सुपरहिट मुकाबले की टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं.
क्या कहा जावेद मियांदाद ने
इसको लेकर जावेद मियांदाद का कहना है, 'मेरे ख़्याल से आईसीसी ने 2015 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले को शुरू में ही कराकर बहुत अच्छा किया.  ऐसा करने से दोनों टीमों पर दबाव कुछ कम होगा ही और दोनों टीमें अपने अगले मैचों पर और भी ज़्यादा ध्यान दे सकेंगी.' उन्होंने कहा कि वह यह जानते हैं कि वर्ल्डकप के सभी मैच बेदह अहम होते हैं, लेकिन इनमें कुछ मैच ऐसे बन जाते हैं, जिनमें दबाव और तनाव कुछ ज़्यादा ही होता है.
पाक टीम के बारे में नहीं की जा सकती भविष्यवाणी
पाक टीम की बात करें तो इस बार मिस्बाह-उल-हक, यूनुस खान, शाहिद आफरीदी और अहमद शहज़ाद जैसे खिलाड़ियों पर पाकिस्तान का पूरा दारोमदार होगा. ऐसे में पाक टीम को वहां के हालात में जल्द से जल्द ढलने की बड़ी चुनौती होगी. वहीं दूसरी ओर गौर करें तो उमर गुल की चोट और सईद अजमल पर पाबंदी से पाकिस्तान को करारा झटका लगा है. इसके बावजूद पाकिस्तान की एक ऐसी टीम रही है, जिसके बारे में कभी भी किसी भी तरह की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma