पाकिस्तान के प्रदर्शकारी नेता मौलाना फजलुर रहमान ने रविवार को दावा किया कि देश में प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार की नैया डूबने वाली है। बता दें कि रहमान ने 27 अक्टूबर को सरकार के खिलाफ कराची से एक बड़ा मार्च निकाला था।


इस्लामाबाद (एएनआई)। पाकिस्तान के फायरब्रांड राजनेता मौलाना फजलुर रहमान ने रविवार को दावा किया कि पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार की नैया डूबने वाली है। शहर के रिंग रोड में इकट्ठा हुए प्रदर्शकारियों को संबोधित करते हुए रहमान ने कहा, 'पहले हम कहते थे कि अर्थव्यवस्था का जहाज हिल रहा है। मैं आपके संघर्ष को सलाम करता हूं। अब हम गर्व से कह सकते हैं कि सरकार की नैया डूबने वाली है। संविधान की खातिर शुरू की गई यह यात्रा अब अपने मंजिल के बहुत करीब है।' बता दें कि रहमान ने 27 अक्टूबर को सरकार के खिलाफ कराची से एक बड़ा मार्च निकाला था। हालांकि, 13 दिनों के बाद उसने अचानक सरकार के खिलाफ बोलना बंद कर दिया था लेकिन अन्य पार्टियों ने इमरान सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा।


Azadi March: मौलाना ने कहा, अब पाक सरकार से नहीं होगा कोई समझौता इमरान खान इस्तीफा दें और जाएं घरपीछे मुड़कर देखना होगा पाप

मौलाना ने लोगों को संबोधित करते हुए कि जीत बहुत करीब है, अब पीछे मुड़कर देखना भी पाप होगा। उसने कहा कि 10 मिलियन नौकरियों का वादा करने वाली सरकार ने 2.5 मिलियन युवाओं को बेरोजगार कर दिया है। बता दें कि पाकिस्तान में इमरान सरकार के खिलाफ पिछले दिनों से भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस विरोध प्रदर्शन का नाम 'आजादी मार्च' दिया गया है। बता दें कि इमरान खान के खिलाफ इस्लामाबाद में यह विरोध प्रदर्शन इसलिए हो रहा है क्योंकि उन्होंने चुनाव में किए गए अपने वालों को पूरा नहीं किया है। इमरान ने पिछले साल एक रैली के दौरान देश में भ्रष्टाचार को खत्म करने और गरीबों के लिए रोजगार देने का वादा किया था।

Posted By: Mukul Kumar