पाकिस्तान में भ्रष्टाचार विरोधी अदालत ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ को 1400 करोड़ रुपये के आवास घोटाले को लेकर एंटी-ग्राफ्ट बॉडी में 10 दिन की रिमांड में भेज दिया है। यह शरीफ के परिवार के लिए एक बड़ा झटका है।

लाहौर (पीटीआई)। पाकिस्तान में नवाज शरीफ के परिवार को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। भ्रष्टाचार विरोधी अदालत ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भाई और विपक्षी नेता शाहबाज शरीफ को 1,400 करोड़ रुपये के आवास घोटाले को लेकर एंटी-ग्राफ्ट बॉडी में 10 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि  राष्ट्रीय उत्तरदायित्व ब्यूरो (एनएबी) ने शुक्रवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ को गिरफ्तार किया था और अदालत से कथित तौर पर अरबों रुपये के भ्रष्टाचार मामले में उनके शामिल होने की जांच के लिए 15 दिन की रिमांड मांगी थी। जवाबदेही न्यायालय के न्यायाधीश नजमुल हसन ने एनएबी अभियोजक की याचिका के अनुरोध को स्वीकार कर लिया और मामले में पूछताछ के लिए शाहबाज के रिमांड को 10 दिनों के लिए मंजूरी दे दी।

मुख्यमंत्री रहते हुए लाखों रुपये बचाए

बड़ी संख्या में पीएमएल-एन कार्यकर्ता अदालत के बाहर इकट्ठे हुए थे और शरीफ भाइयों से बदला लेने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ नारे लगाए। शाहबाज पर उनके अधिकार का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है। हालांकि, उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों से इंकार कर दिया है और अदालत से कहा कि उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री रहते विभिन्न विकास परियोजनाओं में अरबों रुपये बचाए थे। शाहबाज ने अदालत में जज से कहा कि उन्होंने एक रुपये का भी घोटाला नहीं किया है, उन्हें जबरन इस मामले में फंसाया जा रहा है। बता दें कि शाहबाज पर कथित रूप से आरोप है कि उन्होंने आशियाना हाउसिंग प्रोजेक्ट में 14 बिलियन रुपये और पंजाब साफ पानी कंपनी में 4 बिलियन रुपये का घोटाला किया है। 67 वर्षीय शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं और नवाज भी भ्रष्टाचार के तीन मामलों में आरोपी हैं।

कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय अगले साल 18 फरवरी से करेगी सुनवाई

भारत ही नहीं इन सात देशों में भी चलता है रुपया, जानें डॉलर के मुकाबले क्या है कीमत

Posted By: Mukul Kumar