भारत द्वारा पाकिस्तान में किये गए दूसरे सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का पहला बयान आया है। उन्होंने कहा है कि जंग से नहीं बल्कि बातचीत से किसी भी मामले को सुलझा सकते हैं।

इस्लामाबाद (पीटीआई)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में भारत के साथ बातचीत करने का प्रस्ताव रखा। इसके साथ उन्होंने कहा कि जंग से नहीं बल्कि बातचीत से किसी भी मामले को सुलझाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि यह नहीं तय किया जा सकता कि युद्ध कितने समय तक चलेगा। इसलिए हमें कोई भी मामला बैठकर सुलझाना चाहिए। इमरान ने कहा कि उनके सैनिकों ने कुछ भारतीय सैन्य ठिकानों को अपना निशाना बनाया, यह हमला भारतीय विमानों द्वारा पाक सीमा में घुसने और बम गिराने के बदले में किया गया।    

हम भी घुस सकते हैं भारत में
खान ने एक लाइव टीवी संबोधन में कहा, 'हमारी यह कार्रवाई केवल यह बताने के लिए थी कि यदि आप हमारे देश में आ सकते हैं, तो हम भी ऐसा कर सकते हैं। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि वह पुलवामा हमले को लेकर भारत के साथ जांच में पूरी तरह से कोऑपरेट करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा किये गए प्रेस कांफ्रेंस के कुछ ही मिनट बाद पीएम इमरान का बयान आया। भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला किया लेकिन हमला नाकाम रहा। हमने एक मिग 21 खो दिया है। कार्रवाई में वायुसेना का पायलट लापता है।
पीएम मोदी के हाथ में नहीं युद्ध रोकना
इमरान ने कहा, 'मैं भारत से पूछता हूं: आपके पास जो हथियार हैं और हमारे पास जो हथियार हैं, क्या हम वास्तव में उनका मिसकैलकुलेशन कर सकते हैं? यदि जंग शुरू हो जाती है, तो पीएम नरेंद्र मोदी और मेरे कंट्रोल में कुछ नहीं रह जायेगा। इसलिए इस वक्त सूझबूझ से काम लेने की आवश्यकता है और आइये किस भी विषय को बातचीत के जरिये सुलझाने की कोशिश करते हैं।'

पाकिस्तान के लड़ाकू विमान F-16 को भारत ने मार गिराया

 

 

Posted By: Mukul Kumar