पाकिस्तान ने विदेश में पदस्थ अपने राजनयिकों में बड़ा फेरबदल किया है। इनमें संयुक्त राष्ट्र यूएन में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि डॉ. मलीहा लोधी भी शामिल हैं। उनकी जगह मुनीर अकरम को नियुक्त किया गया है।


इस्लामाबाद (पीटीआई)। पाकिस्तान ने विदेश में पदस्थ अपने राजनयिकों में बड़ा फेरबदल किया है। इनमें संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि डॉ. मलीहा लोधी भी शामिल हैं। उनकी जगह मुनीर अकरम को नियुक्त किया गया है।प्रधानमंत्री इमरान खान के अमेरिका दौरे से लौटने के एक दिन बाद यह फेरबदल किया गया है। विदेश मंत्रालय ने मलीहा लोधी को हटाने का कोई कारण नहीं बताया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले मलीहा लोधी ने बोरिस जॉनसन को ब्रिटेन का विदेश मंत्री बता दिया था, जिससे उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र में इमरान खान को अन्य देशों द्वारा किसी प्रकार का तवज्जो नहीं मिलने के बाद उन्हें हटाने का फैसला किया गया। यूएन में पाकिस्तान की प्रतिनिधि ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को बताया विदेश मंत्री, मांगनी पड़ी मांफीमुनीर अकरम 2002 से 2008 तक रह चुके हैं पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि
मुनीर अकरम 2002 से 2008 तक संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि रह चुके हैं। तत्कालीन राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साथ मतभेदों के चलते उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था। अकरम को बहुपक्षीय कूटनीति का विशेषज्ञ माना जाता है। उन्हें इसका संयुक्त राष्ट्र के न्यूयॉर्क मुख्यालय और जिनेवा स्थित चैप्टर का काफी अनुभव है। अकरम के अलावा प्रधानमंत्री इमरान खान ने विदेश मंत्रालय में महानिदेशक (यूएन) खलील अहमद हाशमी को संयुक्त राष्ट्र के जिनेवा चैप्टर में पाकिस्तान का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया है। इनके अलावा पाकिस्तान ने कई देशों में अपने राजदूत और उच्चायुक्त भी बदल दिए हैं।

Posted By: Mukul Kumar