पाक पीएम इमरान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें वह नर्सों को हूर कहते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग इमरान की खूब आलोचना कर रहे हैं।

कानपुर। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आए दिन किसी बात को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। अब वह अपने एक नए बयान को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, इमरान एक वीडियो में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि एक बार इंजेक्शन लगने के बाद अस्पताल में नर्सें उन्हें हूर नजर आने लगीं थीं। बता दें कि पाक पीएम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की पत्रकार नायला इनायत ने अपलोड किया है। वीडियो में पीएम इमरान शौकत खानूम अस्पताल में अपना भाषण देते हुए नजर आ रहे हैं।
स्टेज से नीचे गिर गए थे इमरान
अपने भाषण में पीएम इमरान कह रहे हैं कि 2013 में चुनाव प्रचार के दौरान वह एक बार स्टेज से नीचे गिर गए थे, तब उन्हें तुरंत शौकत खानूम अस्पताल में ही भर्ती कराया गया था। जब वह दर्द से काफी परेशान थे तो डॉक्टर ने उन्हें एक इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद उन्हें ना सिर्फ दर्द से छुटकारा मिला बल्कि अस्पताल में उन्हें नर्सें हूर जैसी नजर आने लगीं थीं।

One injection is all it takes for the PM to see nurses as hoors.. pic.twitter.com/syX4hAPxY0

— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) January 27, 2020


दोबारा इंजेक्शन देने का किया अनुरोध

वीडियो में आगे इमरान ने यह भी कहा कि उन्होंने डॉक्टरों से एक बार फिर वही इंजेक्शन देने का अनुरोध किया लेकिन उन्होंने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया। पाक पीएम ने बताया कि दोबारा इंजेक्शन लेने के लिए वह डॉक्टरों को धमकी तक देने लगा गए थे। हालांकि, इमरान ने बाद में अस्पताल और डॉक्टरों की तारीफ भी की और कहा कि उन्होंने दूसरा इंजेक्शन नहीं दिया। बता दें कि नायला ने ट्विटर पर इस वीडियो के साथ लिखा है कि नर्सों में हूर देखने के लिए पीएम इमरान सिर्फ एक इंजेक्शन चाहिए। इस वीडियो को देखने के बाद लोग इमरान की खूब आलोचना कर रहे हैं।

Posted By: Mukul Kumar