पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पीओके की राजधानी मुजफ्फराबाद में एक रैली आयोजित करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि वह शुक्रवार को मुजफ्फराबाद में एक बड़े जलसे को संबोधित करेंगे।

इस्लामाबाद (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद में शुक्रवार को एक रैली आयोजित करने की घोषणा की है। अपनी ट्वीट में उन्होंने कहा, 'मैं कश्मीर मामले की तरफ दुनिया का ध्यान केंद्रित करने के लिए शुक्रवार 13 सितंबर को मुजफ्फराबाद (एसआईसी) में एक बड़ा जलसा करने जा रहा हूं, इसके जरिए यह संदेश भेजा जायेगा कि पाकिस्तान कश्मीरियों के साथ पूरी तरह खड़ा है।' दूसरी ओर भारत ने भी यह साफ कर दिया है कि पाकिस्तान के साथ कोई भी वार्ता अब केवल पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर होगा।

I am going to do a big jalsa in Muzzafarabad on Friday 13 Sept, to send a message to the world about the continuing siege of IOJK by Indian Occupation forces; & to show the Kashmiris that Pakistan stands resolutely with them.

— Imran Khan (@ImranKhanPTI) September 11, 2019

बौखला गया है पाकिस्तान
बता दें कि 5 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प व जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन व जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक पेश किया था। राज्यसभा में अनुच्छेद 370 संबंधी प्रस्ताव स्वीकार और जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधेयक पास हो गया था। इसके बाद दूसरे दिन यह लोकसभा में पेश हुआ और शाम को यहां से भी हरी झंडी मिली गई। प्रस्ताव पास होने के बाद अब जम्मू-कश्मीर विधानसभा वाला केंद्र शासित प्रदेश बन गया। वहीं लद्दाख को बिना विधानसभा के केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया। भारत सरकार के इसी फैसले के बाद पाकिस्तान काफी बौखला गया है। पाकिस्तान विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को उठाने की कोशिश कर रहा है लेकिन भारत हर जगह यही कह रहा है कि यह एक आंतरिक मामला है और पाकिस्तान को इस सच्चाई को स्वीकार कर लेना चाहिए। अब पाकिस्तान इस मुद्दे को लेकर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 42वें सत्र में भी पहुंच गया है।

भारत के सामने पाक ने टेके घुटने, अब पीएम इमरान बोले, पहले नहीं करेंगे परमाणु हमला

 

Posted By: Mukul Kumar