पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान नोवल कोरोना वायरस से संक्रमण के 432 नये मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि नये मामलों के साथ देश में अब तक 280461 लोग संक्रमित हो चुके हैं।


इस्लामाबाद (पीटीआई)। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण की वजह से देश में 15 मरीजों की मौत की सूचना है। मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि देश में अब तक कोरोना वायरस से 249,397 लोग ठीक हाे चुके हैं। 1,013 संक्रमित मरीजों की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है।सिंध और पंजाब में सबसे ज्यादा संक्रमणस्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सिंध में अब तक 121,705 लोग, पंजाब में 93,336, खैबर पख्तूनख्वा में 34,253, इस्लामाबाद में 15,095, बचोचिस्तान में 11,777, गिलगित बाल्टिस्तान में 2,198 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 2,097 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 24 घंटे में 10,690 लोगों की जांच की जा चुकी है। अब तक पाकिस्तान में 2,031,955 लोगों की कोविड-19 जांच हो चुकी है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh