पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 4728 नये मामले के साथ पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंच गया है।

इस्लामाबाद (पीटीआई)। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 65 मरीजों की मौत के बाद पाकिस्तान में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा सोमवार को 2,067 पर पहुंच गया है। अभी तक कोरोना वायरस से पाकिस्तान में 103,671 लोग संक्रमित हो चुके हैं। पाकिस्तान के पंजाब में अभी तक कोरोना संक्रमण के 38,903 मामले, सिंध में 38,108 मामले, खैबर पख्तूनख्वा में 13,487 मामले, बलोचिस्तान में 6,516 मामले, इस्लामाबाद में 5,329 मामले, गिलगित-बाल्टिस्तान में 932 मामले और पाक अधिकृत कश्मीर में 396 मामले दर्ज हो चुके हैं।

705,833 लोगों की हो चुकी है जांच

नेशनल हेल्थ सर्विसेज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड-19 के कारण 65 और मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही देश में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 2,067 पहुंच गया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से 34,355 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पूरी तरह से रिकवरी के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पाकिस्तान में अभी तक सरकार ने 705,833 लोगों का कोविड-19 टेस्ट कराया है। इनमें पिछले 24 घंटों के दौरान 22,650 लोगों की जांच के आंकड़े भी शामिल है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh