पाकिस्तान में कोरोना वायरस से एक ही दिन में 100 लोगों की मौत हो गई। दो जजों के कोरोना से संक्रमित होने के बाद पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा है कि वह कोविड-19 को गंभीरता से ले।

इस्लामाबाद (पीटीआई/आईएएनएस)। पाकिस्तान में एक दिन में 100 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में कहा गया है कि एक दिन इतनी मौतें पहली बार हुई है। इधर सुप्रीम कोर्ट में कम से कम दाे जज नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा है कि वह कोरोना वायरस को गंभीरता से ले और देश में हेल्थ इमरजेंसी घोषित करे। कोर्ट ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश के लिए एक राष्ट्रीय कानून बनाए।

पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 4,646 नये मरीज

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में बताया गया है कि कोविड-19 के पिछले 24 घंटों के दौरान 4,646 नये मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 108,317 पहुंच गया है। मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को देश में कोविड-10 से कुल 105 लोगों की मौत हो गई। इस ताजा आंकड़ों के साथ देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 2,172 पहुंच गई है। आधिकारिक आंकड़ों में बताया गया है कि कोविड-19 से संक्रमित 35,018 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने बताया हो रहा मौलिक अधिकारों का हनन

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस गुलजार अहमद ने सोमवार को अपने एक आदेश में कहा कि कोरोना वायरस की वजह से देश में लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है इसलिए यह जरूरी हो गया है कि महामारी से लड़ने के लिए कोर्ट को कार्यकारी आदेश जारी करना पड़ रहा है। कोर्ट का कहना था कि इसकी गंभीरता इसी बात से समझी जा सकती है कि सुप्रीम कोर्ट के ही दो जजों की टेस्ट रिपोर्ट कोविड-19 पाॅजिटिव आई है। डाॅन की खबर का स्वतः संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने पांच सदस्यों वाली पीठ की बजाए चार सदस्यों की पीठ गठित करके मामले की सुनवाई की। जजों ने बैठने में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh