पाकिस्तान ने 11 भारतीय कैदियों को रिहा करने की घोषणा की है. ये सभी कैदी इसी माह के मध्य तक रिहा कर दिए जाएंगे.


अदला-बदली में होगी रिहाईपाकिस्तान ने सोमवार को यह एलान दोनों देशों द्वारा एक-दूसरे की जेलों में बंद कैदियों की सूची की अदला-बदली के दौरान किया. हालांकि, पाकिस्तान द्वारा रिहा किए जाने वाले कैदियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है.दोनों देशों में है समझौतागौरतलब है कि सूचियों का आदान-प्रदान दोनों देशों के मध्य 2008 में हुए समझौते के तहत किया जाता है. पाकिस्तानी विदेश विभाग ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास को पाकिस्तानी जेलों में बंद 491 कैदियों की सूची सौंपी है.386 पाक कैदियों की सूचीइसी तरह भारतीय विदेश मंत्रालय ने देश में बंद 386 पाक कैदियों की सूची नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को सौंपी है. सूची की अदला-बदली साल में दो बार एक जनवरी और एक जुलाई की जाती है. सजा अवधि पूरी कर चुके कैदियों को रिहा कर दिया जाता है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh