पाकिस्तान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर पर दिए गए बयान पर भड़क गया है। संयुक्त राष्ट्र से उसने इस बयान को लेकर गंभीर संज्ञान लेने का अनुरोध किया है। बता दें कि जयशंकर ने मंगलवार को कहा था कि पीओके भारत का हिस्सा है और वह एक दिन भारत के भौतिक अधिकार क्षेत्र में होगा।


इस्लामाबाद (एएनआई)। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर पर दिए गए बयान पर पाकिस्तान ने आपत्ति जताई है। उसने जयशंकर के बयान को 'भड़काऊ और बेबुनियाद' बताया है। बता दें कि विदेश मंत्री जयशंकर ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि पीओके भारत का हिस्सा है और वह एक दिन भारत के भौतिक अधिकार क्षेत्र में होगा। इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, 'हम इस भड़काऊ बयान की कड़ी निंदा करते हैं। इस तरह के बयान से तनाव बढ़ेगा और क्षेत्र में शांति व सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा पैदा होगा।' इसके अलावा पाकिस्तान ने जयशंकर के इस बयान पर संयुक्त राष्ट्र से गंभीर संज्ञान लेने का अनुरोध किया है। पाकिस्तान के पीएम ने SCO शिखर वार्ता में तोड़ा प्रोटोकाॅल, खूब हो रही फजीहत


पाक का कोई भी नहीं दे रहा साथ

बता दें कि 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को उठाने की कोशिश कर रहा है लेकिन भारत हर जगह यही कह रहा है कि यह एक आंतरिक मामला है और पाकिस्तान को इस सच्चाई को स्वीकार कर लेना चाहिए। यहां तक पाकिस्तान इस मुद्दे को लेकर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 42वें सत्र में भी पहुंच गया लेकिन यहां भी भारत के इस फैसले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई देशों ने उसका आंतरिक मामला बताया और इसका समर्थन भी किया। वहीं, पाकिस्तान ने अबू धाबी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय सहित दुनिया भर के कई नेताओं को इस मुद्दे पर दखल देने के लिए कहा है लेकिन कोई भी देश उसके समर्थन में आगे नहीं आया।

Posted By: Mukul Kumar