अमेरिकी विशेषज्ञ पीटर चॉक ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर हमला करने के लिए पाकिस्तान सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का उपयोग कर रहा है। उन्होंने भारत को इससे सचेत रहने के लिए भी कहा है। इसके अलावा पीटर ने इस खतरे से बचने के लिए भारत को कुछ अहम सुझाव भी दिए हैं। आइये उनके बारे में जानें।


चंडीगढ़ (आईएएनएस)। आतंकवाद और आंतरिक सुरक्षा के अमेरिकी विशेषज्ञ पीटर चॉक ने बुधवार को बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचने के लिए पाकिस्तान सोशल प्लेटफार्मों का उपयोग कर रहा है। उन्होंने भारत को इससे सचेत रहने के लिए भी कहा है। उन्होंने इस्लामाबाद के साथ दोहरी भूमिका निभाने के लिए अपने देश को दोषी ठहराया है। पीटर ने कहा कि पाकिस्तान भारतीय अर्थव्यवस्था पर हमले शुरू करने के लिए सोशल मीडिया की शक्ति का उपयोग कर सकता है, यहां तक उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी 'आईएसआई' सोशल मीडिया साइटों, सुरक्षित दूरसंचार प्लेटफार्मों और ऑनलाइन मैपिंग तकनीक का अच्छी तरह से फायदा उठा सकता है, ताकि कश्मीर में जिहादी भर्ती अभियान या सीधे आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया जा सके।Azadi March: प्रदर्शनकारी नेता मौलाना का दावा, पाकिस्तान में डूबने वाली है इमरान सरकार की नैया


सहयोगी देशों के जरिए पाकिस्तान पर दबाव बना सकता है भारत

पीटर ने कहा कि पाकिस्तान से निपटने के लिए भारत अपने सहयोगी देशों के साथ मिलकर काम कर सकता है, मित्रवत व साझेदार देश इस्लामाबाद पर इस मुद्दे को लेकर दबाव बना सकते हैं। इसके अलावा, भारत अपने सहयोगी को यह विश्वास दिला सकता है कि वे भी पाकिस्तान की धरती से संचालित होने वाले आतंकी गतिविधि से नहीं बच सकते। मोहाली में केपीएस मेमोरियल लेक्चर में बात करते हुए पीटर ने चेतावनी दी कि अमेरिका अफगानिस्तान में अपनी रणनीतिक रुचि के कारण पाकिस्तान के साथ दोहरी भूमिका निभा रहा है, यही कारण है कि वह इस्लामाबाद के खिलाफ कड़ा रुख नहीं अपना रहा है।

Posted By: Mukul Kumar