न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। आधे दर्जन से ज्यादा खिलाड़ियों के कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पाक खिलाड़ियों को होटल से बाहर निकलकर प्रैक्टिस करने की परमीशन नहीं दी।

क्राइस्टचर्च (एएनआई)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड सरकार की तरफ से एक बड़ा झटका मिला है। न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को दौरा करने वाली पाक टीम को क्वारंटीन पूरा करने के दौरान समूहों में प्रशिक्षण के लिए अपने होटल छोड़ने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'सावधानी से विचार करने के बाद, स्वास्थ्य महानिदेशक ने आज पुष्टि की है कि वह छूट नहीं दे रहे हैं जो पाकिस्तान के पुरुष क्रिकेट टीम को क्राइस्टचर्च में प्रबंधित अलगाव में अपना समय पूरा करने के दौरान समूहों में प्रशिक्षण के लिए अपने होटल छोड़ने की अनुमति देगा।"

लोगों को बचाना है वायरस से
डॉ एश्ले ब्लूमफील्ड ने कहा कि उन्होंने 'बहुत सावधानी से' स्थिति पर विचार किया है और दस्ते के भीतर संक्रमण के जोखिम के बारे में चिंता है।
ब्लूमफील्ड ने एक बयान में कहा, "मैंने इस स्थिति पर बहुत सावधानी से विचार किया है। इस समय, मुझे स्क्वाड के भीतर संक्रमण के जोखिम के बारे में चिंता जारी है। टीम के बीच कई सक्रिय मामलों की पहचान की गई है। कोविड​​-19 के प्रति हमारी प्रतिक्रिया में सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी विचार सबसे आगे रहेंगे, चाहे इसमें व्यक्ति हों या टीम शामिल हों।'

18 दिसंबर से शुरु होगी सीरीज
बुधवार को, न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की थी कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक और सदस्य कोरोना पाॅजिटिव निकला है। इसी के साथ पाक टीम में वायरस से संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या अब आठ तक हो गई। बता दें पाकिस्तान को 18, 20, और 22 दिसंबर को तीन टी 20 मैच खेलेगी। इसके बाद आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फिक्स्चर के तहत दो टेस्ट खेले जाएंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari