पाकिस्तान की पांच वुमेन क्रिकेटर्स ने अपने कोच और ऑफिशियल्‍स पर टीम में सलेक्‍शन के लिए सेक्‍स की डिमांड का आरोप लगाया है. इस आरोप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीसीबी ने तुरंत ही मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी.


मुल्तान क्षेत्र की इन महिला क्रिकेटरों ने बाकायदा टीवी चैनल पर आकर यह कहा कि उनका सेक्सुअल हरासमेंट किया गया है. पीडि़त पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट के कुछ अधिकारियों ने उन्हें टीम में शामिल करने और प्रमोट करने के लिए उनके साथ सेक्स करने की मांग रखी. जिन प्लेयर्स ने ये आरोप लगाए हैं, उनके नाम हैं हिना गफूर, किरण खान, सीमा जावेद, नूर फातिमा और मलीहा शफीक. इन सभी वुमेन प्लेयर्स ने दावा किया कि मुख्य दोषी मुल्तान क्रिकेट संघ (एमसीसी) की अध्यक्ष बेगम शमी सुल्तान और क्लब के अन्य अधिकारी हैं. इन लोगों ने पाकिस्तान नेशनल टीम में शामिल करने के लिए पैसों की भी मांग की थी.  
किरण खान ने कहा कि मैंने डोमेस्िटक क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और मुझे पाकिस्तान की वुमेन टीम में शामिल होने का पूरा भरोसा था. लेकिन मुझसे सेक्स करने के लिए कहा गया, जिसके बाद मैंने क्रिकेट छोडऩे का डिसीजन लिया. पीसीबी ने आरोप लगाने वाली पाचों क्रिकेटरों को वेडनेसडे को लाहौर के ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है.

Posted By: Garima Shukla