पाकिस्‍तान में पश्‍तून नेता ओवैस अब्‍दल के अवैध रूप से हिरासत में लिए जाने के बाद से उनके समर्थक काफी गुस्से में हैं। यहां बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे अब्‍दल के समर्थकाें की मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाए।


चमन (एएनआई)। पश्तून तहफुज मूवमेंट (पीटीएम) नेता और मानवाधिकार कार्यकर्ता ओवैस अब्दल की गैर-कानूनी गिरफ्तारी को लेकर उनके साथी काफी नाराज है। ऐसे में उनकी गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद उनके साथी कार्यकर्ताओं ने उनकी रिहाई के लिए पाकिस्तान सरकार से मांग की है। अब्दल को पिछले महीने चमन से गिरफ्तार किया गया था और वर्तमान में उसे अज्ञात स्थान पर रखा गया है। पीटीएम नेता मोहसिन डावर ने अवैध गिरफ्तारी को लेकर कहा कि वो सरकार के चलाए गए ऑपरेशन के विक्टिम हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पश्‍तून सरकार से पूरी तरह से निराश हो चुके हैं। इसके पहले पिछले महीने बड़ी संख्‍या में पश्‍तूनो ने सड़कों पाकिस्‍तान सरकार के खिलाफ बड़ी रैली का आयोजन कर मांग की थी कि अफगानिस्‍तान में लोगों के खिलाफ अघोषित युद्ध को खत्‍म किया जाना चाहिए। इसके अलावा सरकार द्वारा की जा रही एक्‍स्‍ट्रा जुडिशल कीलिंग को भी बंद करना चाहिए।


पाकिस्तान में जबरन गायब करा देने का लंबा इतिहास रहा

मोहसिन डावर की आवाज को बुलंद करते हुए एक अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मुस्तफा कमाल काकर ने भी ओवैस की रिहाई की मांगी है। उन्होंने पाकिस्तान की एजेंसियों को संवैधानिक अधिकार के उल्लंघन के लिए जिम्मेदार ठहराया है। मुस्तफा ने कहा भाषण के आधार पर पीटीएम और मानवाधिकार कार्यकर्ता ओवैस अब्दल को चमन से गिरफ्तार करना और उन्हें अज्ञात स्थान पर स्थानांतरित करना संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन माना जाता है। एजेंसियों और राज्य द्वारा यह एक गंभीर अपराध है। पाकिस्‍तान में सरकार द्वारा किसी को जबरन गायब करा देने का लंबा इतिहास रहा है। इसमें सबसे ज्यादा मानवाधिकार कार्यकर्ता और सरकार के अन्याय खिलाफ आवाज उठाने वाले लोग अधिक हैं।

Posted By: Shweta Mishra