पाकिस्‍तान के पूर्व राष्‍ट्रपति और सैनिक तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने कारगिल युद्ध पर बयान देकर एक बार सनसनी फैलाने की कोशिश की है. उन्‍होंने कहा कि भारत कभी भी तीन महीनों तक चले युद्ध को भूल नहीं पाएगा.


कारगिल युद्ध पर बोले मुशर्रफपूर्व पाकिस्तानी शासक परवेज मुशर्रफ ने अपने हालिया इंटरव्यू में कारगिल युद्ध का जिक्र करके सनसनी फैलाने की कोशिश की है. मुशर्रफ ने बताया कि कारगिल युद्ध के दौरान पाक सेनाओं ने भारत का गला जकड़ लिया था. इस घुसपैंठ को पाक सेना की दूसरे दर्जे की टुकड़ी ने ही अंजाम दिया था. इस टुकड़ी को आगे चलकर पाकिस्तानी सेना में भी शामिल कर लिया गया.चार जगहों से घुसे पाक सैनिक
मुशर्रफ ने कहा कि कारगिल युद्ध में पाक सेना ने चार रास्तों से भारतीय क्षेत्रों में घुसपैठ की थी. युद्ध के बारे में विस्तार से बताते हुए मुशर्रफ ने कहा कि बसंत के दिनों में जैसे ही बर्फ पिघलना शुरु हुई तो हमने ऊपर की चौकियों पर कब्जा जमाना शुरु कर दिया. इन घुसपैठियों ने 14000 फीट की ऊंचाई पर कब्जा जमाया. इस क्षेत्र से श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर आसानी से नजर रखी जा सकती थी.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra