चलिए देर से ही सही लेकिन पाक जागा तो सही. खबर है कि पाकिस्‍तान की सेना ने यहां खैबर क्षेत्र की तिराही घाटी में आतंकियों के खिलाफ जबरदस्‍त अभियान छेड़ दिया है. इस अभियान के तहत सेना ने 80 आतंकियों को अब तक मौत के घाट उतार दिया है. वहीं पाकिस्तान तालिबान ने कम से कम 6 सैनिकों को भी मारने का दावा किया है. इस बात की जानकारी पाक सेना के मीडिया विंग प्रमुख जनरल असीम बाजवा ने रविवार को दी. बाजवा ने ट्वीट करते हुए कहा कि सेना के लड़ाकू विमानों ने खैबर क्षेत्र की तिराह घाटी में पूरी तरह से मोर्चे को संभाल रखा है.

क्या है जानकारी
बताते चलें कि पाकिस्तान सेना ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान व उसके सहयोगी समूह लश्कर-ए-इस्लाम के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. जानकारी दी गई है कि कबायली क्षेत्र के खैबर एजेंसी में आतंकवादी कुछ बीहड़ पहाड़ी इलाकों का इस्तेमाल आत्मघाती हमलावरों को प्रशिक्षण देने में कर रहे हैं. इसी प्रशिक्षण को खत्म करने लड़ाकू विमानों व जंगी जहाजों से लैस सेना ने हाल के दिनों में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान 'जर्ब-ए-अज्ब' को और भी ज्यादा तेज कर दिया है. बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान की सीमा के पास खैबर एजेंसी में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान व 'लश्कर-ए-इस्लाम' अपनी गतिविधियों को पूरी तरह से जारी रखे हुए हैं.
सेना के प्रवक्ता ने बताया विस्तार से
अब माना जा रहा है कि सेना के बढ़ते दबाव के कारण दोनों संगठनों में विलय हो गया है. जानकारी देते हुउ सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल असीम बाजवा ने यह भी बताया कि अभी तक कुल 80 आतंकवादी मारे जा चुके हैं. वहीं लगभग 100 आतंकवादी बुरी तरह से घायल हुए हैं. सात सैनिक बहादुरी दिखाते हुए शहीद भी हो गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान उस समय तक जारी रहेगा, जब तक कि इस इलाके को आतंकवादियों से पूरी तरह से साफ नहीं कर दिया जाएगा.
बीते साल भी शुरू किया था एक अभियान
अब फिलहाल बाजवा कहते हैं कि आतंकवादी डर कर अब सीमा की ओर भाग रहे हैं. उन्होंने जानकारी दी कि बीते साल जून में भी कराची एयरपोर्ट पर आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ 15 जून को व्यापक स्तर पर अभियान शुरू किया था. उस अभियान को 'जर्ब-ए-अज़्ब' का नाम दिया गया था.
अब स्थानीय चुनाव लड़ने का मन बनाया मुशर्रफ ने
रविवार को पाक के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने इस बात की घोषणा कर दी है कि उनकी पार्टी ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमएल) का स्थानीय चुनाव लड़ेगी. उन्होंने बताया कि वह देश को तालिबानी हिंसा व आर्थिक बदहाली से हर हाल में बचाना चाहते हैं. बीते चुनाव में एपीएमएल ने सिर्फ एक सीट जीती थी.  वहीं नवाज की पार्टी मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) ने अधिकांश सीटें जीतकर पाकिस्तान की सत्ता को संभाला था.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma