पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले को लेकर पाकिस्‍तान ने सक्रियता दिखते हुए बुधवार को जैश ए मोहम्‍मद के तीन संदिग्‍ध आतंकियों को हिरासत में लिया है। जीयो टीवी के हवाले से खबर है कि जैश ए मोहम्‍मद के प्रमुख मसूद अजहर को पाकिस्‍तान ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पाकिस्‍तान की सरकार ने शुरुआती जांच में जैश के कई दफ्तरों को बंद करवा दिया है। इस मामले में आगे जांच के लिए पाक ने अपने जांचकर्ताओं को भारत भेजने की पेशकश की है।


जीयो टीवी की ब्रेकिंग न्यूजपाकिस्तानी न्यूज चैनल जीयो टीवी के अनुसार मसूद अजहर को उसके भाई रऊफ और उसके करीबियों के साथ गिरफ्तार किया है। हालांकि सरकार की ओर से इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। टीवी के हवाले से बताया गया है कि अजहर को प्रोटेक्टिव अरेस्ट किया गया है।पाक पीएमओ ने दी जानकारीपाकिस्तान के पीएमओ से जारी किए गए एक बयान में बताया गया कि जैश ए मोहम्मद से जुड़े सदस्यों को सेना ने पकड़ा है। इनके दफ्तरों को भी बंद करा दिया गया है। साथ ही जैश ए मोहम्मद चीफ मसूद अजहर के रिश्तेदारों को भी पूछताछ के लिए उठाया गया है। पाक सरकार ने अपने जांच कर्ताओं को भारत भेजने की बात कही है। अब देखना यह है कि क्या भारत जांच कर्ताओं को आने की अनुमति देता है या नहीं।भारत-पाक सचिव वार्ता खतरे में
भारत ने खुले शब्दों में कहा था कि जिन्होंने पठानकोट एयरबेस पर हमला किया है उनके खिलाफ यदि पाकिस्तान कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता है तो 15 जनवरी को होने वाली भारत पाक विदेश सचिव वार्ता नहीं होगी। पीएम मोदी ने भी इस मामले में नवाज शरीफ से फोन पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि इस मामले में पाकिस्तान ईमानदारी से आतंकियो के खिलाफ ठोस एक्शन ले। इसके बाद नवाज शरीफ ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की थी।राजनाथ सिंह ने कहा पाक को मिले समयगृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा था कि पाकिस्तान ने इस मामले में प्रभावी एक्शन का दावा किया था। भारत ने पाकिस्तान को पठानकोट हमले के सबूत भी सौंपे हैं। इसमें कॉल रिकॉर्डिंग हमलावरों के डीएनए रिपोर्ट पाकिस्तानी फैक्टरी में बने हमलावरों के जूते हैं। राजनाथ ने कहा था कि पाकिस्तान पर अविश्वास करने का अभी कोई कारण नहीं है।भारत ने पाक को सौंपे सबूतभारत का कहना है कि 2 जनवरी को पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले के लिए पाकिस्तानी आतंकवादी जिम्मेदार हैं। इस हमले में आतंकियो से मुठभेड़ के दौरान भारत के 7 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। सुरक्षाबलों ने सभी आतंकवादियों को मार गिराया था। केन्द्र का कहना है कि इस मामले पाकिस्तानी सरकार को एक्शन लेने लायक सबूत दिए गए हैं। भारत ने यह भी कहा था कि इस हमले की रणनीति पाकिस्तान में तैयार हुई है।

Posted By: Prabha Punj Mishra