खबर है कि पहली बार एक बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान ने लश्ककर ए तैयबा और हाफिज सईद के जमात उद दावा जैसे कई आतंकी संगठनों की मीडिया कवरेज बंद करने की बात कही है।


पाकिस्तान की कड़ी कारवाही पाकिस्तान में मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के आतंकी संगठन जमात-उद-दावा की मीडिया कवरेज पर पाबंदी लगा दी गई है। इस्लामाबाद इसे आतंकवाद को लेकर कड़ी कार्रवाई बता रहा है। खबरों के अनुसार, पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री ने राष्ट्रीय कार्रवाई योजना (एनएपी) के तहत जमात-उद-दावा, फलाह-ए-इंसानियत (एफआइएफ) और लश्कर-ए-तैयबा की मीडिया कवरेज पर भी रोक लगा दी है। इस संबंध में पाकिस्तान इलेक्ट्रानिक मीडिया रेग्यूलेटरी अथारिटी (PEMRA) ने अधिसूचना जारी की है।अमेरिका की गुड बुक में आने की कोशिश हो सकती है
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इस पाबंदी का संबंध पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को किया गया वादा है या नहीं? गत महीने शरीफ ने ओबामा से लश्कर-ए-तैयबा सहित संयुक्त राष्ट्र में चिन्हित आतंकियों और उनके संगठनों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। संयुक्त राष्ट्र दिसंबर 2008 में ही जमात-उद-दावा को आतंकी संगठन और सईद को आतंकवादी घोषित कर चुका है। ऐसे में इसे अमेरिका की गुड बुक में अाने की कोशिश के तौश्र पर देखा जा सकता है।

inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth