पाकिस्तान ने सार्क देशों के व्यापार अधिकारियों के एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में भाग नहीं लिया। यह कांफ्रेंस कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर आयोजित किया गया था।

इस्लामाबाद (पीटीआई)पाकिस्तान ने बुधवार को सार्क देशों के व्यापार अधिकारियों के एक वीडियो कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार करते हुए कहा कि इस तरह की बैठकें भारत के बजाय समूह के सचिवालय द्वारा प्रायोजित की जा सकती हैं। इस कांफ्रेंस में क्षेत्र में कोरोना वायरस के प्रभाव और दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के मंच पर साझा रणनीति पर चर्चा हुई। वर्चुअल कांफ्रेंस में, व्यापार अधिकारियों ने कोरोना वायरस महामारी की विशाल आर्थिक लागत को ऑफसेट करने के लिए इंट्रा-क्षेत्रीय व्यापार को बनाए रखने और विस्तारित करने के नए तरीकों की पहचान करने के लिए व्यापक रूप से सहमति व्यक्त की। यह विचार 15 मार्च को सार्क नेताओं के भारत द्वारा शुरू किए गए वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद हुआ।

पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस का दिया था सुझाव

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन में सुझाव दिया था कि ब्लॉक के सदस्य देशों को संयुक्त रूप से महामारी से लड़ने के लिए आना चाहिए। सम्मेलन के कुछ समय बाद, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, 'आज के व्यापार अधिकारियों की वीडियो-सम्मेलन जैसी गतिविधियां केवल तभी प्रभावी हो सकती हैं जब सार्क सचिवालय द्वारा इसकी पुष्टि की जाए। चूंकि सार्क सचिवालय आज के वीडियो-सम्मेलन का हिस्सा नहीं था, इसलिए पाकिस्तान ने भाग नहीं लिया।' उन्होंने अपने बयान में कहा कि सार्क प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए, सार्क सचिवालय को किसी भी घटना या गतिविधि में अपनी उचित भूमिका निभाने में सक्षम होना चाहिए। विदेश मंत्रालय ने कहा, 'सचिवालय की भूमिका कोरोना वायरस महामारी और इसके व्यापक सामाजिक व आर्थिक पतन जैसी आपात स्थितियों में और अधिक है।' SAARC एक समूह है जिसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं।

Posted By: Mukul Kumar