भारत और पाकिस्‍तान के रिश्‍तें लगातार तल्‍ख होते जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले पाकिस्‍तान ने साल 1971 के बाद सबसे ज्‍यादा फाइरिंग की. इसके बाद दोनों देशों के मध्‍य फ्लेग मीटिंग हुई लेकिन इसके ठीक चार घंटे बाद पाकिस्‍तान ने फिर सीजफायर तोड़ दिया है.


फ्लेग मीटिंग के बाद सीजफायरपाकिस्तान द्वारा लंबी फायरिंग के बाद जब भारत ने कड़ा जवाब दिया तो पाकिस्तान दोनों देशों के बींच फ्लेग वार्ता करने को तैयार हो गया. लेकिन इसके ठीक चार घंटे के बाद पाकिस्तान ने फिर से सीजफायर तोड़ते हुए जम्मू के अखनूर सेक्टर पर और सिविलियन इलाकों पर गोलीबारी की. देर रात शुरू हुई गोलीबारीजम्मू में तैनात एक पुलिसअधिकारी ने बताया फ्लेग मीटिंग के बाद रात में 11 बजे से पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई. यह गोलीबारी अखनूर तहसील की फॉरवर्ड पोस्ट पर गोलीबारी हुई. इसके अलावा इंटरनेशनल बॉर्डर से सटे कुछ गांवों में गोलीबारी हुई. हालांकि इस गोलीबारी से कोई भी घायल नही हुआ. यह गोलीबारी मीडियम मशीन गन जैसे छोटे हथियारों से हुई. फिर दिया कड़ा जवाब
इस सीजफायर के बाद बीएसएफ के जवानों ने जवाबी गोलीबारी की. इसके बाद रात के 1:50 बजे गोलीबारी बंद हुई जो सुबह के चार बजते ही फिर से शुरू हो गई. हालांकि इंटरनेशनल बॉर्डर के पास लगे इलाकों जैसे आर्निया, आर एस पुरा, कनाचक, रामगढ़ और गजनूस में गोलीबारी नही हुई जबकि इन इलाकों में पिछले 45 दिनों से काफी ज्यादा गोलीबारी हुई है. गृहमंत्री करेंगे दौरा


मोदी सरकार में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के गोलीबारी से प्रभावित इलाकों का दौरा करने की उम्मीद है. इस घटना के साथ अगस्त माह में पाकिस्तान 24 बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है. इन घटनाओं में दो ग्रामीणों की मौत हो गई है. इसके साथ ही 4 भारतीय जवान भी घायल हुए हैं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra