अफगानिस्तान के एक नेता ने पाकिस्तान पर बड़ा आरोप लगाया है। उसने कहा है कि इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के बाद भी पाकिस्तान तालिबानियों को सपोर्ट कर रहा है।

वाशिंगटन (पीटीआई)। अफगानिस्तान के एक बड़े नेता ने कहा है कि पाकिस्तान तालिबान का अभी भी समर्थन कर रहा है और प्रधानमंत्री इमरान खान की नेतृत्व वाली नई सरकार के गठन के बावजूद देश की नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। अफगान के मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला ने बुधवार को विदेश संबंध परिषद में कहा कि शांति और वार्ता में गंभीरता लाने के लिए कुछ चीजों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जो तालिबान का सपोर्ट कर रहे हैं, उनपर तुरंत कार्रवाई करने की जरुरत है।

भारत कर रहा अफगानिस्तान को सपोर्ट
अब्दुल्ला ने कहा, 'पहले पाकिस्तान ने वादे किए थे कि वे तालिबान को बातचीत के लिए उनपर दबाव डालेंगे। हमने अभी तक ऐसा कुछ करते हुए नहीं देखा है। लेकिन फिर भी हम एक उम्मीद में हैं।' अब्दुल्ला ने कहा कि हालांकि, अफगानिस्तान पाकिस्तान के साथ बातचीत जारी रखेगा, इस्लामाबाद को एहसास दिलाएगा कि ऐसे समूह देश के हित में काम नहीं कर सकते हैं। इसके बाद भारत को लेकर अब्दुल्ला ने कहा कि भारत पिछले 17 सालों से तालिबान और अल-कायदा के खिलाफ लड़ी जाने वाली लड़ाई में अफगानिस्तान का समर्थन कर रहा है, वे शुरू से ही अफगानी सरकार के पक्ष में हैं।'

अमेरिका में ट्रंप और जापानी पीएम आबे ने कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त बनाने पर की चर्चा

अमेरिका : नाव दुर्घटना में मारे गए 17 लोगों में से 9 थे एक ही परिवार से

Posted By: Mukul Kumar