पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने टॉप स्पिनर सईद अजमल को आईसीसी द्वारा बैन किए जाने के खिलाफ अपील करने का फैसला छोड़ दिया है. सूत्रों के मुताबिक अब पीसीबी सईद अजमल के पक्ष के अपील नही करेगा. हालांकि अजमल के बैन से पाकिस्‍तानी क्रिकेट टीम के परफॉर्मेंस पर खासा असर पड़ने की संभावना है.


सईद अजमल से मुंह मोड़ा पीसीबी नेपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने टॉप रैंकिंग खिलाड़ी सईद अजमल से मुंह मोड़ लिया है. दरअसल अजमल को आईसीसी की एक टीम ने गलत बॉलिंग एक्शन के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट से बैन कर दिया है. इसके चलते सईद अजमल का अगले कुछ क्रिकेट टूर्नामेंट्स में खेलना असंभव हो गया है. इस संबंध में पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के फैसले के खिलाफ अपील करने का मन बनाया था लेकिन पीसीबी ने अपना फैसला बदल दिया है. इस बारे में पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि बोर्ड अजमल के मामले को पाकिस्तानी सदिंग्ध गेंदबाजी समीक्षा समिति के पास भेजेगा. इसके बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचा जाएगा. हालांकि सईद अजमल इस फैसले को वापस लिए जाने के लिए आश्वस्त हैं. क्यों कर दिया आईसीसी ने बैन
आईसीसी की वनडे रैंकिंग में सईद अजमल का नाम सबसे ऊपर है. लेकिन हाल ही में श्रीलंका और पाकिस्तान के बींच खेले गए मैच में फील्ड अंपायरों ने सईद अजमल का बॉलिंग एक्शन दोषी पाया. इसके बाद मैच रेफरी को इस बारे में अपनी रिपोर्ट सौंपी. आईसीसी ने मामले का अध्ययन करने के बाद सईद अजमल को इंटरनेशनल क्रिकेट से बैन कर दिया गया. दरअसल सईद अजमल का हाथ 15 डिग्री से ज्यादा घूमता है जो गैरकानूनी है.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra