इंडियन क्रिकेट टीम ने बुधवार को हुए आईसीसी टी20 में न्‍यूजीलैंड को 53 रनों से हरा कर सिरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली और उधर फायदा ले गया पाकिस्‍तान। अब पाकिस्‍तान टी20 रैंकिंग में न्‍यूजीलैंड को पछाड़ कर पहले स्‍थान पर पहुंच गया है।


3 अंकों का नुकसान, एक पायदान नीचे खिसकादरअसल इंडियन क्रिकेट टीम से बुधवार को हार के बाद न्यूजीलैंड को 3 अंकों का नुकसान हो गया। बस फिर क्या था पाकिस्तान टी20 का बादशाह बन बैठा। इस मैच से पहले न्यूजीलैंड 124 अंकों के साथ टी20 के पहले अंक पर अब 121 अंकों के साथ वह एक पायदान नीचे खिसक कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया। वहीं पाकिस्तान 124 अंकों के साथ पहले पायदान पर पहुंच कर टी20 का नया बादशाह बन बैठा।भारत का कोई फायदा नहीं
हालांकि न्यूजीलैंड पर जीत से भारत को इस रैंकिंग में कोई फायदा नहीं हुआ है। वह अब भी 118 अंकों के साथ 5वें पायदान पर बना हुआ है। भारत यदि सिरीज के तीनों मैच में कीवियों को हरा देता है तो वह 122 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच सकता है। यदि न्यूजी लैंड तीनों मैच में हार जाते हैं तो वे 115 अंकों के साथ और नीचे खिसक कर 5वें पायदान पर पहुंच जाएंगे।टी20 रैंकिंग1- पाकिस्तान2- न्यूजीलैंड3- वेस्टइंडीज4- इंग्लैंड5- इंडिया6- साउथ अफ्रीका7- आस्ट्रेलिया8- श्रीलंका9- अफगानिस्तान10- बांग्लादेशCricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh