पाकिस्तान अमेरिका के आतंकवाद वाले मुद्दे पर भड़क गया है। अमेरिकी विदेश सचिव ने इमरान खान को फोन किया था।

कराची (रॉयटर्स)। अमेरिका और पाकिस्तान के खराब रिश्तों के बीच एक बार फिर तल्खी आ गई है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ फोन पर बातचीत की थी। उसी दौरान उन्होंने आतंकवाद का मुद्दा उठाया था, इसपर पाकिस्तान भड़क गया है। उसने अमेरिका द्वारा जारी बयान को तथ्यात्मक रूप से गलत बताते हुए उसमें संशोधन करने की मांग की है। इसके अलावा दूसरी तरफ, अमेरिका का कहना है कि वह अपने बयान को नहीं बदलेगा।
संबंध को बेहतर बनाने की कोशिश
बता दें कि ट्रंप प्रशासन द्वारा पाकिस्तान की आर्थिक सहायता रोके जाने के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव पैदा हो गया है। अमेरिका आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण पाकिस्तान से नाराज चल रहा है। इमरान के प्रधानमंत्री बनने के बाद पोंपियो ने उनको बधाई देने के लिए फोन किया था। इसी दौरान उन्होंने आतंकवाद का मुद्दा उठाया। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीदर नॉर्ट ने कहा कि विदेश मंत्री पोंपियो ने नई सरकार के साथ सार्थक द्विपक्षीय संबंध बनाने की इच्छा जताई है।

अमेरिका ने कहा बातचीत अच्छी रही

इस बयान के कुछ देर बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुहम्मद फैसल ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री खान और विदेश मंत्री पोंपियो के बीच बातचीत को लेकर अमेरिका ने जो बयान जारी किया है, हमें उस पर आपत्ति है। बातचीत के दौरान पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का कोई मुद्दा नहीं उठा था। इसमें तत्काल संशोधन किया जाना चाहिए। दूसरी तरफ, अमेरिका अपने रुख पर कायम है। हीदर नॉर्ट ने कहा कि पोंपियो और खान के बीच बातचीत अच्छी रही। अमेरिका इस सिलसिले में पहले जारी बयान पर पूरी तरह कायम है।

अमेरिका : बुजुर्ग सिख व्यक्ति को बेरहमी से पीटने के जुर्म में पुलिस प्रमुख का बेटा गिरफ्तार

अमेरिका में एक हफ्ते के अंदर दूसरे सिख पर हमला, जांच में जुटी पुलिस

Posted By: Mukul Kumar