पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अब जेल में ठंडी हवा नहीं मिल पायेगी। पाकिस्तान सरकार ने कोट लखपत जेल अधिकारियों को नवाज शरीफ के सेल से एयर कंडीशनर को हटाने का आदेश दिया है।


पंजाब, पाकिस्तान (एएनआई)। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने कोट लखपत जेल अधिकारियों को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सेल से एयर कंडीशनर को हटाने के लिए कहा है। इसका मतलब है कि अब नवाज को जेल की कोठरी में ठंडी हवा नहीं मिलेगी। पंजाब सरकार ने जेल के इंस्पेक्टर को 17 जुलाई को इस संबंध में एक पत्र भेजा था। उसमें कहा गया था, 'प्रधानमंत्री के कुछ निर्देशों को लागू करने के लिए कहा गया है और अब से पंजाब की जेल में बंद अपराधियों और मनी लॉन्डर्स को कोई खास सुविधा नहीं दी जाएगी।'खान के बयान के बाद सरकार का आया आदेश
बता दें कि 69 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री को अल अजीजिया स्टील मिल्स मामले में दोषी ठहराया गया था और सात साल की सजा सुनाई गई थी। वह फिलहाल में लाहौर की कोट लखपत जेल में सजा काट रहे हैं। अमेरिका में पीएम इमरान खान ने एक सभा में पाकिस्तानी लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि जेल में नवाज शरीफ की कोठरी में एसी और टीवी लगा है। यहां तक वह जेल में घर का ही खाना खाते हैं। खान ने कहा कि वह भ्रष्टाचारियों को जेल में इस तरह की सुविधा नहीं देंगे। इसी बयान के एक दिन बाद सरकार ने नवाज की कोठरी से एसी हटाने का निर्देश दे दिया। पाकिस्तान में पूर्व पीएम नवाज शरीफ के परिवार के खिलाफ दर्ज होगा भ्रष्टाचार का नया मामलादेश की आधी आबादी के पास नहीं है एसीखान ने 21 जुलाई को अमेरिका पाकिस्तानियों को संबोधित करते हुए कहा, 'नवाज शरीफ जेल में घर का खाना चाहते हैं, वह जेल में एयर कंडीशनिंग चाहते हैं। जिस देश में आधी आबादी के पास कोई एयर कंडीशनिंग या टीवी नहीं है, ऐसे में यह किस तरह की सजा होगी? नवाज शरीफ के लिए जेल में कोई एयर कंडीशनिंग या टीवी नहीं होगी क्योंकि वह एक अपराधी हैं। मुझे पता है कि पीएमएल-एन नेता मरयम बीबी जरा शोर मचाएंगी लेकिन मैं उनसे यही कहूंगा कि पैसे लौटा दो।' इसपर मरियम नवाज ने कहा कि डॉक्टरों की सलाह देने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री की कोठरी में एयर कंडीशनिंग लगाई गई थी ताकि उनके स्वास्थ्य पर कोई असर ना पड़े।

Posted By: Mukul Kumar