पाकिस्तान स्‍थित पंजाब प्रांत के पूर्व गवर्नर सलमान तासीर की हत्या करने वाले पुलिस सुरक्षा गार्ड मुमताज कादरी को आज फांसी दे दी गई है।


कोर्ट ने किया था राहत से इंकार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के पूर्व गवर्नर व ईश निंदा कानून में सुधार के मुखर समर्थक सलमान तासीर के हत्यारे मुमताज कादरी को आज फांसी दे दी गयी। इससे पहले इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने कादरी को राहत देने से इंकार कर दिया था। कादरी ने जनवरी, 2011 को सलमान तासीर की गोली मार कर हत्या कर दी थी। माना जा रहा था कि हाई कोर्ट कादरी की सजा को कुछ कम कर देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सुनवाई के दौरान कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था इस हद तक सख्त कर दी गई थी कि मीडियाकर्मियों को भी कोर्ट रूम में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।कादरी के सर्मथक थे कई लोग
सलमान का हत्यारा कादरी अपने इस कारनामें के बाद कई इस्लामिक गुटों के लिए हीरो बन गया था। वर्ष 2011 में ही आतंकरोधी अदालत ने कादरी को हत्या और आतंकी गतिविधि में संलिप्त होने के मामले में दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा दी थी। आतंकियों द्वारा खासा सर्मथन मिलने के चलतेक जान से मारने की धमकी मिलने के बाद फैसला सुनाने वाले जज को पाकिस्तान छोड़ कर भागना पड़ा था। कादरी ने निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी थी। हाई कोर्ट ने हालांकि कादरी को आतंकी गतिविधि में शामिल होने के आरोपों से बरी कर दिया था।

inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth