देश के खुफिया सूचना तंत्र में पाकिस्तान सेंध लगाने में लगा हुआ है. वह भारत की महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी हाइजैक कर रहा है. यह सूचना केंद्रीय गृह मंत्रालय को मिली है. इस पर गृह मंत्रालय ने झारखंड आंध्र प्रदेश बिहार छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश महाराष्ट्र ओड़िशा उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के गृह सचिवों और डीजीपी को पत्र लिखा है. यह पत्र केंद्रीय नक्सल ऑपरेशन के निदेशक दीपक कुमार केडिया द्वारा भेजा गया है.


सेटेलाइट फोन का इस्तेमालपत्र में केडिया ने कहा है कि सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल करने से पहले संबंधित टर्मिनल में पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित कर ली जानी चाहिए. यह भी सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि अधिकृत अधिकारी ही उसका उपयोग करें. किसी भी हाल में आतंकी और नक्सली ये जानकारियां न प्राप्त कर सकें. राष्ट्रविरोधी तत्वों पर विशेष नजर रखने की जरूरत है. किसी भी परिस्थिति में राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाना चाहिए.सतर्क रहें शेयरिंग टाइमसंवेदनशील सूचनाओं का आदान-प्रदान करते वक्त ध्यान रखना होगा कि यह आतंकी, नक्सली और देशद्रोही तत्वों तक न पहुंच पाए. केडिया ने कहा है कि नक्सल प्रभावित राज्यों में सिक्यूरिटी फोर्स बी-गन और आइ-सेट टर्मिनल के जरिये सूचनाओं का आदान-प्रदान करें. इसके टर्मिनल स्थापित करने के लिए जल्द काम शुरू होगा.

Posted By: Satyendra Kumar Singh