पाकिस्‍तान के पेशावर में हुये तालिबानी हमले का असर पाकिस्‍तान के क्रिकेटरों पर भी पड़ा है. सभी पाक प्‍लेयर्स न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे मैच के लिये मानसिक रुप से तैयार नहीं हैं. बताया जा रहा है कि इस आतंकी हमले से सभी प्‍लेयर्स काफी सदमे में हैं.

मैच खेलना बहुत मुश्किल
पाकिस्तान क्रिकेट के फॉर्मर कैप्टन यूनुस खान का कहना है कि इस आतंकी हमले ने हमारा क्या हाल किया होगा, यह समझा जा सकता है. यूनुस ने एक टीवी चैनल से कहा कि, 'यह राष्ट्रीय त्रासदी है और प्लेयर्स के लिये मैच खेलना बहुत मुश्किल होगा. उन्होंने कहा कि वह इस मसले पर बहुत दुखी हैं. टीम का प्रत्येक मेंबर मासूमों के कत्ल से सदमें में हैं. मेरे लिये तो यह मेरे प्रांत की बात है और हर बच्चा मेरे बच्चे की तरह था.
काफी गंभीर है यह मुद्दा
यूनुस खान ने कहा कि पेशावर हमले के बाद प्लेयर्स इस कदर स्तब्ध हैं कि उनके लिये न्यूजीलैंड के खिलाफ आज चौथा वनडे खेलना बहुत मुश्किल होगा. यूनुस ने कहा, जब ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन फिल ह्यूज की हाल ही में मौत हुई थी, तब भी हम सभी इतने गमगीन थे कि न्यूजीलैंड के अगेंस्ट टेस्ट मैच में एक दिन का खेल स्थगित कर दिया गया था. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, मैं नहीं जानता कि पाकिस्तान बोर्ड क्या डिसीजन लेगा लेकिन अगर मैच रद्द किया जाता है तो प्लेयर्स के लिये यह राहत की बात होगी. कोई भी खेलने की मानसिक स्थिति में नहीं है. हालांकि पाकिस्तान टीम के मैनेजर मोईन खान का कहना है, पीसीबी ने मैच से पहले एक मिनट का मौन रखने का डिसीजन किया है और सभी प्लेयर्स हाथ पर काली पट्टियां बांधकर खेलेंगे.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari