ये खबर पाकिस्‍तान क्रिकेट फैन्‍स के लिए जरा दुखदायी हो सकती है। दरअसल सुनने में आ रहा है कि 2019 में होने वाले वन-डे क्रिकेट वर्ल्‍डकप को लेकर पाकिस्‍तान की टीम खतरे में है। इसके पीछे कारण को लेकर बताया जा रहा है कि हाल ही में इंग्‍लैंड के हाथों पांच मैचों की सीरीज को 1-4 से हारने के बाद पाकिस्‍तान वनडे रैंकिंग में अब तक की सबसे कम रेटिंग पर पहुंचा है। फिलहाल टीम 86 अंकों के साथ 9वें स्‍थान पर है।


ऐसी है जानकारी जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की टीम आईसीसी की हाल ही में की गई रैंकिंग के हिसाब से 86 अंकों के साथ 9वें स्थान पर पहुंच गई है। ऐसी रैंकिंग के साथ 2019 में होने वाले वनडे वर्ल्डकप में टीम पर क्वालीफाई होने का खतरा मंडरा रहा है। गौरतलब है कि इंग्लैंड के साथ सीरीज में होने से पहले पाक के करीब 87 अंक थे। इसके बावजूद बुरी तरह से हारने के कारण पाक टीम की रैंकिंग में गिरवाट आ गई। ऐसे में एक ही सूरत बचती है टीम पाकिस्तान के आगे। वह ये कि टीम को 30 सितंबर 2017 तक किसी भी तरह से अपनी रैंकिंग में सुधार करना होगा। अगर नहीं हुए कामयाब तो...
पूरी कोशिश के बाद भी अगर पाक टीम इस अवधि तक ऐसा कर पाने में कामयाब नहीं होती, तो उसको दस टीमों के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप क्वालीफायर 2018 में खेलना होगा। अब इस अवधि को देखकर तो आप यही सोच रहे होंगे कि ये समय काफी है, लेकिन इस अवधि के अंदर टीम को अभी अपने प्रदर्शन में थोड़ा नहीं, बल्कि काफी सुधार करना है। सिर्फ यही नहीं, बल्कि आने वाले समय में पाक टीम को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी वनडे सीरीज खेलनी होगी। इन मैचों को भी उसे बड़े अंतर के साथ जीतना होगा। इंग्लैंड भी है रास्ते में गौरतलब है कि रविवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ 4-1 के समान अंतरों से वनडे सीरीज को जीता था। ऐसे में अभी फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम 124 प्वाइंट्स के साथ टॉप रैंकिंग पर बनी हुई है। इसके अलावा इंग्लैंड 109 अंकों से भारत और साउथ अफ्रीका के बाद पांचवे पावदान पर है। अब इंग्लैंड की नजरें 50 ओवरों के साथ पहला आईसीसी खिताब जीतने पर अड़ी हुई हैं।

Posted By: Ruchi D Sharma