8 मार्च से शुरु होने वाले टी-20 वर्ल्‍डकप में पाकिस्‍तान के न खेलने पर संशय अभी भी बरकरार है। पाकिस्तानी टीम को यदि उनकी सरकार से भारत जाने के लिए सुरक्षा क्लियरेंस नहीं मिला तो वह विश्व कप में नहीं खेलेंगे। क्योंकि आईसीसी की उसके मैचों को तटस्थ स्थलों पर आयोजित करने की योजना नहीं है।

कोई दूसरी टीम को मिल सकती है जगह
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की बैठक में शामिल एक भारतीय प्रशासक ने बताया कि ऐसी स्थिति में 8 मार्च से होने वाले इस टूर्नामेंट में किसी अन्य टीम को प्रवेश दिया जा सकता है। आईसीसी की बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख शहरयार खान ने सूचित किया था कि उनकी टीम की हिस्सेदारी सरकार की अनुमति पर निर्भर है। इस मामले में इसके बाद अन्य कोई विचार-विमर्श नहीं हुआ।सोमवार को मीडिया में शहरयार खान के हवाले से कुछ रिपोर्ट्स प्रकाशित हुई थी जिसमें यह कहा गया कि पाकिस्तान के मुकाबले तटस्थ स्थलों पर आयोजित किए जा सकते हैं। सुरक्षा कारणों से नवाज शरीफ सरकार पाकिस्तान की टीम को भारत नहीं भेजने का निर्णय ले सकते हैं।
खेलने पर सस्पेंस
दरअसल एक रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी द्वारा इस मामले में कमेंट करने से इंकार करने के बाद पाकिस्तान की पुरुष तथा महिला टीमों की विश्व कप में हिस्सेदारी पर प्रश्न चिंह लग गया है। आयोजन समिति के एक सदस्य ने बताया कि उन्हें आईसीसी या पीसीबी की तरफ से अभी तक ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है कि पाकिस्तान की टीम विश्व कप में हिस्सा नहीं लेगी।
पाकिस्तान टीम की घोषणा नहीं
आईसीसी ने पाकिस्तान को टी-20 विश्व कप के लिए टीम घोषित करने के लिए दो दिन का अतिरिक्त समय दिया था। टीमें घोषित करने की डेडलाइन सोमवार तक थी, लेकिन पाकिस्तान को बुधवार तक टीम घोषित करने का समय दिया गया। पाकिस्तान के लीग मैच कोलकाता, धर्मशाला और मोहाली में होना है। सेमीफाइनल मुंबई और दिल्ली में होने है और यदि पाकिस्तान अंतिम चार में पहुंचता है तो उसका सेमीफाइनल मुकाबला दिल्ली में कराया जाना है।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari