बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया इमरान नाजिर ने खेली 72 रन की तूफानी इंनिंग्स


 ट्वेंटी-20 वल्र्ड कप में मंगलवार को खेले जा रहे गु्रप ‘डी’ के मैच में इमरान नाजिर (36 गेंद, 72 रन) और यासिर अराफात (3 विकेट) की शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 8 विकेट से पीटकर सुपर-8 में जगह पक्की कर ली। बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन के 84 रनों की बदौलत पाक को 176 रन का टारगेट दिया था, जिसे पाकिस्तान ने 18.4 ओवर्स में पूरा कर लिया। अब सुपर-8 में पाकिस्तान का मुकाबला 30 सितंबर को इंडिया से होगा। पाक का धमालबांग्लादेश के शानदार 176 रनों के टारगेट को चेज करने उतरी पाकिस्तान की टीम काफी पॉजिटिव दिखी। मोहम्मद हफीज और इमरान नजीर ने पाकिस्तान को शानदार शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 124 रनों की पार्टनरशिप की। बाद में जमशेद ने पाकिस्तान को टारगेट तक पहुंचाया। बांग्लादेश की तरफ से अबुल हसन ने 2 विकेट झटके।नहीं चला बॉलिंग में जादू
शाकिब अल हसन की उम्दा पारी की बदौलत बांग्लादेश ने  20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। शाकिब ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और दो छक्के जड़े। हालांकि बांग्लादेश की बॉलिंग खराब रही और पाकिस्तानी बैट्समैन ने जमकर रन बटोरे। पाकिस्तान की ओर से यासिर अराफात ने तीन ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए। सोहेल तनवीर और शाहिद आफरीदी ने एक-एक विकेट लिया।

Posted By: Inextlive