एक बार फ‍िर पाकिस्‍तान ने खुद के पाक होने का सबूत देने की कोशिश की है। इसी क्रम में यहां आतंकियों को निशाना बनाने के लिए वायुसेना की ओर से हवाई हमलों को अंजाम दिया गया। खबर है कि पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान के अफगानिस्तान की सीमा से सटे क्षेत्र में वायुसेना के विमानों की ओर से किए गए हमले में 20 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया।

कुछ ऐसा है मामला
इस घटना को लेकर पाकिस्तानी सेना की ओर से वक्तव्य जारी किया गया है। सेना की ओर से बताया गया कि वायुसेना के विमानों ने उत्तरी वजीरिस्तान के दत्त खेल इलाके में आतंकवादियों के ठिकानों को पहले निशाना बनाया। उसके बाद उनपर एक साथ हमला बोल दिया। वायुसेना का कहना है कि इसी क्रम में धीरे-धीरे आतंकियों के ठिकानों को तलाश कर उन्हें निशाने पर लिया जाएगा और पाकिस्तान से उनका सफाया करने का प्रयास किया जाएगा।  
बीते वर्ष से अब तक करीब 1300 आतंकी ढेर
याद दिला दें कि बीते वर्ष आतंकियों के सफाए को लेकर पाक की वायुसेना की ओर से एक अभियान शुरू किया गया था। इस बार भी सेना की ओर से किया गया ये हमला उसी अभियान के अंतर्गत है। बताया जा रहा है कि इस अभियान में हजारों की संख्या में सैनिक अपनी सहभागिता दर्ज करा रहे हैं। अभी तक सेना के इस अभियान के अंतर्गत करीब 1300 आतंकियों को ढेर किया गया है।  
आसपास के क्षेत्रों में दहशत
एक बार फिर याद दिला दें कि पाकिस्तान ने बीते साल जून में उत्तरी वजीरिस्तान से सैन्य अभियान की शुरुआत की थी। इस सैन्य अभियान के बावजूद सीमावर्ती क्षेत्र में आतंकवादी अभी भी सक्रिय हैं और हमले करते हैं। इससे आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बना रहना आम बात बन चुकी है। ऐसे में सैन्य अभियान के जरिए दहशत की जड़ को पूरी तरह से मिटाने की कोशिश्ा की जा रही है।

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma