पाकिस्तानी माॅडल सौलेहा को सोशल मीडिया पर आलोचना का शिकार होना पड़ा है। माॅडल ने करतारपुर के गुरुद्वारा में बिना सिर ढके फोटो खिंचवाई जिसको लेकर सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुई। हालांकि विवाद बढ़ता देख माॅडल ने माफी मांग ली है।

करतारपुर (एएनआई)। पाकिस्तानी मॉडल के करतारपुर गुरुद्वारा दरबार साहिब में बिना ढके सिर वाली तस्वीर खिंचवाने पर विवाद हो गया। लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करने के बाद, माॅडल सौलेहा ने लोगों की भावनाओं को अनजाने में आहत करने के लिए माफी मांगी। माॅडल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हाल ही में मैंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जो किसी शूट या किसी भी चीज का हिस्सा भी नहीं थी। मैं सिर्फ सिख समुदाय के इतिहास के बारे में जानने के लिए करतारपुर गई थी। मेरा उद्देश्य किसी की भावनाओं या किसी को भी आहत करने के लिए नहीं किया गया था। हालांकि, अगर मैंने किसी को चोट पहुंचाई है या उन्हें लगता है कि मैं वहां की संस्कृति का सम्मान नहीं करती। मुझे खेद है।'

View this post on Instagram A post shared by Sauleha صالحہ امتیاز 🇵🇰 (@swalaaa_lala)

सोशल मीडिया पर हुई आालोचना का शिकार
करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के अंदर बिना सिर ढके अपनी तस्वीरें वायरल होने के बाद सोमवार को सौलेहा की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई थी। शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी मॉडल की आलोचना की। उन्होंने ट्वीट किया, "श्री गुरु नानक देव जी के पवित्र स्थान पर ऐसा व्यवहार और कृत्य पूरी तरह से अस्वीकार्य है! क्या वह पाकिस्तान में अपने धार्मिक स्थान पर ऐसा करने की हिम्मत कर सकती हैं? करतारपुर साहिब पाक लोगों द्वारा पिकनिक स्पॉट बना दिया गया है।"

माॅडल ने मांगी माफी
अपने माफी नामा में, युवा मॉडल ने कहा कि वह "सिख संस्कृति का सम्मान करती है" और भविष्य में और अधिक जिम्मेदार होगीं। माॅडल ने लिखा,
"मैं सिख संस्कृति का बहुत सम्मान करती हूं। ये तस्वीरें सिर्फ एक स्मृति का एक हिस्सा थीं कि मैं वहां गई थी। और कुछ भी नहीं। हालांकि, भविष्य में, मैं हमेशा इनके बारे में और अधिक स्पष्ट रहूंगा ऐसी हरकतें करने से बचें। कृपया इसे शेयर करें ताकि लोगों को पता चले कि यह जानबूझकर नहीं किया गया था।" पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरुद्वारा सिखों का पवित्र स्थल है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari