कोरोना वायरस महामारी के बीच पाकिस्तान ने उत्तरी अरब सागर में एंटी-शिप मिसाइलों की एक सीरीज का सफल परीक्षण किया है। पाक नौसेना ने खुद इस बात की जानकारी दी।

इस्लामाबाद (पीटीआई)पाकिस्तान नेवी ने शनिवार को उत्तरी अरब सागर में एंटी-शिप मिसाइलों की एक सीरीज का सफल परीक्षण किया है। नौसेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल अर्शीद जावेद ने कहा, 'मिसाइलों को सतह के जहाजों, फिक्स्ड और रोटरी-विंग विमान से फायर किया गया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल जफर महमूद अब्बासी ने मिसाइलों की गोलीबारी देखी। बयान के अनुसार, 'जहाज-रोधी मिसाइलों को युद्धपोतों और विमानों द्वारा समुद्र तल पर दागा गया।' इस मौके पर, एडमिरल अब्बासी ने कहा कि पाकिस्तानी नौसेना दुश्मन की आक्रामकता का जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है। हालांकि, पाक नेवी ने इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी।

भारत और पाक के बीच तनाव

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस वक्त संबंध तनावपूर्ण हैं और भारत सरकार द्वारा पिछले साल अगस्त में जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद ऐसी स्थिति पैदा हुई है। पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक संबंधों को खत्म किया और भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित कर दिया। वहीं, भारत बार बार यह कहता रहा है कि जम्मू और कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और वह इसमें किसी का हस्तक्षेप नहीं चाहता है। गौरतलब है कि पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस महामारी के साथ लड़ाई लड़ रही है। वहीं, इस तरह के परिक्षण कर रहा है।

Posted By: Mukul Kumar