भारत और पाकिस्तान के बीच बढे तनाव को कम करने के प्रयास में पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के साथ बातचीत करने के इच्छा जाहिर की है। इसके लिए पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है।


इस्लामाबाद (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर कश्मीर और अन्य समस्याओं पर बातचीत की पेशकश की है। जियो टीवी ने बताया कि पीएम इमरान ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री मोदी को उनके दूसरे कार्यकाल की बधाई देते हुए लिखा कि पाकिस्तान विवादित कश्मीर क्षेत्र समेत सभी समस्याओं के समाधान की इच्छा रखता है। उन्होंने आगे लिखा कि दोनों देशों के बीच बातचीत ही एक ऐसा उपाय है, जिससे दोनों देशों के लोगों की गरीबी दूर की सकती है और यह क्षेत्रीय विकास के लिए मिलकर काम करने में भी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। उन्होंने अपने पत्र में दक्षिण एशियाई क्षेत्र में शांति बनाए रखने की भी कामना की। भारत लगातार ठुकरा रहा पाकिस्तान का ऑफर


बता दें कि पीएम मोदी ने 30 मई को दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। पाकिस्तान कई बार भारत से बातचीत की पेशकश कर चुका है लेकिन भारत आतंकवाद का हवाला देते बार बार उसके पेशकश ठुकरा दिया है। भारत लगातार एक ही बात कह रहा है कि आतंक और वार्ता एक साथ संभव नहीं। भारतीय विदेश मंत्रालय ने 20 सितंबर, 2018 शाम को ही पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनकी पाकिस्तानी समकक्ष शाह मेहमूद कुरेशी के बीच बातचीत को आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया था लेकिन पाक आतंकियों द्वारा कश्मीर में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या और आतंकी बुहरान वानी को शहीद का दर्जा देते हुए पाकिस्तानी सरकार की तरफ से सम्मान में 20 डाक टिकट जारी करने के बाद इंडिया ने 24 घंटे के भीतर वार्ता रद कर दी थी। भारत से बातचीत के लिए पाकिस्तान ने अमेरिका का खटखटाया दरवाजापुलवामा हमले के बाद बढ़ा तनाव

गौरतलब है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन 'जैश-ए-मोहम्मद' द्वारा 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किये जाने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है। इस आतंकी हमले में भारत के 41 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर हमला कर दिया। इस हमले में करीब 300 से अधिक आतंकी मारे गए। जवाबी कार्रवाई के रूप में पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन वह इसमें नाकाम रहे। भारत ने अपनी सीमा में घुसे पाकिस्तानी लड़ाकू विमान एफ-16 को खदेड़ कर मार गिराया। हालांकि, इस दाैरान भारत ने एक मिग 21 खो दिया। इस घटना के बाद तमाम देश भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को कम करने में जुटे हैं।

Posted By: Mukul Kumar