पाकिस्‍तानी पीएम नवाज शरीफ की यूएस दौरे पर लगातार किरकिरी हो रही है। पिछले तीन दिनों में शरीफ के सामने ऐसी स्‍िथति आई कि उन्‍हें बार-बार शर्मिंदा होना पड़ा। जानें क्‍या-क्‍या हुए कारनामे...

तीन दिन में 3 बार किरकिरी
प्रेसीडेंट ओबामा और यूएस फॉरेन सेक्रेटरी जॉन कैरी से मीटिंग के दौरान भी शरीफ को शर्मिंदा होना पड़ा था। वहीं ओबामा के साथ मीटिंग के दौरान पर्ची से पढ़ने पर शरीफ की पाक मीडिया में काफी आलोचना हुई तो कैरी ने भी मीटिंग के दौरान नवाज को लताड़ लगाई।

(1) लादेन के दोस्त नवाज

शुक्रवार को यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस में स्पीच के दौरान भी शरीफ को शर्मसार होना पड़ा। एक शख्स ने शरीफ से कहा, 'तुम लादेन के दोस्त हो'। यही नहीं उसके पास एक पोस्टर भी था, जिस पर बलूचिस्तान की आजादी का नारा लिखा था। हालांकि बाद में सिक्योरिटी गॉर्ड्स ने जब उस शख्स को बाहर निकाला, तब शरीफ को आगे बोलने का मौका मिल पाया। इस दौरान शरीफ ने कहा कि, 'भारत बातचीत को ठुकराकर हथियारों का जखीरा जुटाने में लगा है। लेकिन दुख है कि कई बड़ी ताकतें उसकी मदद कर रही हैं।'

(2) इज्जत मांगने के लिए करनी पड़ी रिक्वेस्ट  
 
शरीफ के साथ यूएस दौरे पर गए एक पाक जर्नलिस्ट ने खुलासा किया था कि, शरीफ अमेरिका में इज्जत पाने के लिए अमेरिकी नेताओं के आगे नाक रगड़ रहे हैं। पाकिस्तान के टॉप डिप्लोमेट ने यूएस स्टेट डिपार्टमेंट में रिक्वेस्ट करके कहा कि, जब जॉन केरी शरीफ से मिलें तो उन्हें प्राइम मिनिस्टर या एक्सीलेंसी कहकर पुकारें। आपको याद हो एक महीने पहले यूएन जनरल असेंबली के दौरान कैरी और नवाज की मुलाकात हुई थी जहां पर कैरी ने उन्हें नवाज कहकर पुकारा था। तब पाक पीएम को बेहद शर्मिंदगी महसूस हुई थी।
(3) पर्ची पढ़कर दिया भाषण
अभी दो दिन पहले ओबामा के सामने पर्ची से पढ़ने पर अपने पीएम नवाज शरीफ की पाकिस्तानी मीडिया में जमकर आलोचना हुई है। दरअसल व्हाइट हाउस में ओबामा से हाथ मिलाने के लिए शरीफ ने जैसे ही हाथ बढ़ाया, उनके पास से एक पर्ची दिखाई दी। जिस पर पाक मीडिया ने जमकर चुटकी ली।

inextlive from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari