पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि उन्‍हें भारत की ओर से कुछ ताजा सबूत मिले हैं जिनकी जांच पाकिस्‍तान की सुरक्षा एजेंसीज कर रही हें और उसके बाद उसी आधार पर कार्यवाही की जायेंगी।

पाकिस्तान कर रहा है सबूतों की जांच
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने रविवार को कहा कि पठानकोट आतंकी हमले को लेकर भारत ने ताजा सुराग दिए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान साजिशकर्ताओं को कानून के दायरे में लाने के लिए इनकी जांच कर रहा है। शरीफ ने कहा कि हम इसे छिपा सकते थे या भुला सकते लेकिन हमने माना कि हमें सुबूत मिले हैं। दावोस से यहां पहुंचने पर उन्होंने कहा कि हम जांच कर रहे हैं और इसे पूरा होने के बाद निश्चित तौर पर सच्चाई को सामने लाएंगे।
ओबामा के कड़े रुख के बाद सामने आया बयान
नवाज शरीफ ने आगे कहा है कि हमने इस मामले में विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन कर लिया है। वह भारत जाएगा और वहां अधिक साक्ष्य जुटाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी बातचीत हुई है। मोदी ने साजिशकर्ताओं को पकडऩे के लिए अपनी तरफ से हर संभव मदद की पेशकश की है। हम सही दिशा में जा रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही साजिशकर्ताओं को कानून के दायरे में लाया जाएगा। शरीफ का यह बयान पठानकोट हमले पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कड़े संदेश के बाद आया है।
दोनों देशों को नहीं देना चाहिए एक दूसरे के मामले में दखल
एक और दो जनवरी की मध्य रात को आतंकियों ने पठानकोट में वायु सेना स्टेशन पर हमला किया था जिसमें सात भारतीय जवान शहीद हो गए थे। कहा जा रहा है कि ये हमला आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सदस्यों ने किया था। अपने बयान में शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान का जांच दल हमले के बारे में और जानकारी एकत्र करने के लिए भारत जाएगा। पर उन्होंने साथ में यह भी कहा कि पाकिस्तान और भारत को एक दूसरे के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अन्य देशों के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप न करने पर भरोसा करता है और चाहता है कि अन्य देश भी ऐसा ही करें। हमले के तत्काल बाद भारत ने पाकिस्तान को विशिष्ट एवं कार्रवाई योग्य सूचना दे दी थी।

 

inextlive from World News Desk

 

 

Posted By: Molly Seth