कोविड-19 के संक्रमण पाकिस्तान में बढ़कर 144676 पहुंच गया है। पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को कोरोना संक्रमण के 5248 नये मामले सामने आए हैं।

इस्लामाबाद (पीटीआई)। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से पाकिस्तान में सोमवार को 97 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ पाकिस्तान में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,729 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान पाकिस्तान में कुल 29,085 लोगों की कोविड-19 जांच की गई है। देश में अब तक 897,650 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमण की जांच करवाई जा चुकी है। इनमें से 144,676 लोगों के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

53,721 लोग कोविड-19 संक्रमण से हो चुके ठीक

पाकिस्तान के प्रांत पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे ज्यादा 54,138 मामले सामने आ चुके हैं। सिंध में 53,805 मामले, खैबर पख्तूनख्वा में 18,013 मामले, इस्लामाबाद में 8,569 मामले, बलोचिस्तान में 8,177 मामले, गिलगित बाल्टिस्तान में 1,129 मामले और पाकिस्तान अधिकृतक कश्मीर में अब तक 647 मामले सामने आ चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले पिछले 24 घंटों के दौरान 97 और मरीजों की जान जा चुकी है। इसके साथ ही देश में मरने वालां की संख्या बढ़कर 2,729 पहुंच गई है और 53,721 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

जुलाई तक पाकिस्तान में 12 लाख लोग होंगे संक्रमित

प्लानिंग मिनिस्टर असद उमर ने रविवार को चेतावनी दी थी कि जुलाई के अंत तक देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 12 लाख के करीब पहुंच सकती है। जाॅन हाॅकिंस कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर के मुताबिक, दुनिया भर में 79,00,000 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 4,30,000 से ज्यादा लोग कोविड-19 संक्रमण के कारण मर चुके हैं। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित देश अमेरिका है। यहां 20 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित और 1,15,000 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है। दोनों आंकड़े दुनिया में सबसे ज्यादा इसी देश में हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh