कोविड-19 संक्रमण के 6397 नये मामले बृहस्पितवार को पाकिस्तान में रिपोर्ट किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह आंकड़ा एक दिन में रिपोर्ट किए गए अब तक के आंकड़ों में सर्वाधिक है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के मामले में बढ़कर 125933 पहुंच गया। संसद में इसी दिन बजट भी पेश किया गया जिसमें कहा गया कि कोरोना की वजह से देश की अर्थव्यवस्था को 3 ट्रिलियन रुपये का झटका लगा है।

इस्लामाबाद (पीटीआई)। देश में एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित होने का आंकड़ा उस दिन सामने आया जब पाकिस्तान सरकार संसद में वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश कर रही थी। वित्त वर्ष के दौरान देश की जीडीपी 0.38 प्रतिशत रहने के आसार हैं। इतनी कम जीडीपी के लिए सरकार कोरोना वायरस से फैली महामारी को वजह बता रही है। नेशनल हेल्थ सर्विसेज मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कुल 107 मरीजों की कोविड-19 से मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 40,247 पहुंच गई है।

कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले पंजाब और सिंध में

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमण के 47,382 मामले, सिंध में 46,828 मामले, खैबर पख्तूनख्वा 15,787 मामले, बलोचिस्तान में 7,673 मामले, इस्लामाबाद में 6,699 मामले, गिलगित बाल्टिस्तान में 1,030 मामले और पाक अधिकृत कश्मीर में 534 मामले अब तक रिपोर्ट हो चुके हैं। मंत्रालय ने अपने एक स्टेटमेंट में बताया कि देश में अभी तक कुल 809,169 लोगों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 28,344 लोगों की रिकाॅर्ड स्तर पर कोरोना संक्रमण की जांच की गई।

कोरोना वायरस से अर्थव्यवस्था को 3 ट्रिलियन का नुकसान

बृहस्पतिवार को सरकार ने संसद में बजट पेश किया। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण संसद में सदस्यों की मौजूदगी काफी कम रही। इनमें से कई नेताओं को कोरोना संक्रमण भी हैं, जिनमें विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ भी शामिल हैं। आर्थिक मामलों के सलाहकार डाॅ. अब्दुल हफीद शेख ने बृहस्पतिवार को आर्थिक सर्वेक्षण लांच करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की वजह से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को 3 ट्रिलियन रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh